Axis Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयरों ने चार महीने में निवेशकों को 49 फीसदी का रिटर्न दिया। इसके शेयर करीब तीन फीसदी डिस्काउंट पर हैं और बाजार के जानकारों के मुताबिक यह निवेश का बेहतर मौका है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके शेयर 1195 रुपये के भाव पर पहुंच सकते हैं जो मौजूदा भाव से करीब 35 फीसदी अपसाइड है। एक्सिस बैंक के शेयर शुक्रवार को 887.65 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इसका मार्केट कैप 2,72,816.90 करोड़ रुपये है।
Axis Bank पर एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे हैं दांव
पिछले तीन साल में एक्सिस बैंक ने तकनीक में भारी निवेश किया है और पोर्टफोलियो में बदलाव किया है। इसका पॉजिटिव रिजल्ट मार्जिन पर दिखने लगा है। एक्सिस बैंक का यह निवेश आगे भी जारी रह सकता है और कंपनी मुनाफा बढ़ाने पर फोकस कर रही है। बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर हो रही है। इन सब बातों को देखते हुए घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने एक्सिस बैंक को 1195 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 1130 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।
सितंबर तिमाही में Axis Bank का स्टैंडअलोन मुनाफा 70 फीसदी बढ़कर 5,329.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसकी आय भी सालाना आधार पर 20,134 करोड़ रुपये से बढ़कर 24,180 करोड़ रुपये पहुंच गई। ब्याज से आय 24 फीसदी बढ़कर 20,239 करोड़ रुपये हो गया और एनपीए घटकर 2.50 फीसदी पर आ गया।
महज चार महीने में 49% बढ़ गया शेयर
एक्सिस बैंक के शेयर 23 जून 2022 को 618.10 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। हालांकि इसके बाद शेयरों की खरीदारी बढ़ी और चार महीने में ही यह 27 अक्टूबर को 919.95 रुपये के भाव पर पहुंच गया। यह 52 हफ्ते का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। अभी यह 3.5 फीसदी डिस्काउंट पर है जो मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक निवेशकों के लिए पैसे लगाने का बेहतर मौका है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।