Credit Cards

Adani Group के ओपन ऑफर के चौथे दिन NDTV में जोरदार तेजी, अपर सर्किट पर बंद हुए शेयर

अडानी ग्रुप (Adani Group) ने एनडीटीवी (NDTV) के लिए ओपन ऑफर पेश किया है और इस ऑफर को शानदार रिस्पांस मिल रहा है

अपडेटेड Nov 26, 2022 पर 12:23 PM
Story continues below Advertisement
अडानी ग्रुप के पूर्ण मालिकाना हक वाली वीसीपीएल विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) ने एनडीटीवी में 26 फीसदी की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    अडानी ग्रुप (Adani Group) ने एनडीटीवी (NDTV) के लिए ओपन ऑफर पेश किया है और इस ऑफर को शानदार रिस्पांस मिल रहा है। चौथे दिन एनडीटीवी के शेयरधारकों ने 39.35 लाख शेयरों की पेशकश की। यह ऑफर साइज का 23.78 फीसदी है। अडानी ग्रुप ने 1.67 करोड़ शेयरों के लिए ओपन ऑफर लाया है। इसके चलते एनडीटीवी के शेयरों में तेजी भी काफी दिख रही है और शुक्रवार 25 नवंबर को यह 5 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट पर पहुंच गया। एनडीटीवी के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 386.80 रुपये के भाव (NDTV Share Price) पर बंद हुए।

    क्या है Adani Group का ओपन ऑफर

    अडानी ग्रुप के पूर्ण मालिकाना हक वाली वीसीपीएल विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) ने एनडीटीवी में 26 फीसदी की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाया है। यह ऑफर 22 नवंबर को खुला है और 5 दिसंबर तक खुला रहेगा। इस ऑफर के तहत 294 रुपये का भाव फिक्स किया गया है जो शुक्रवार को बीएसई पर बंद भाव से करीब 24 फीसदी डिस्काउंट पर है।


    RBI ने Paytm को नहीं दिया पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस, अब दोबारा करना होगा आवेदन

    ऑफर पर NDTV के शेयर चले गए थे रिकॉर्ड ऊंचाई पर

    अडानी ग्रुप ने ओपन ऑफर का प्रस्ताव अगस्त में रखा था। इसके बाद एनडीटीवी के शेयरों में जबरदस्त तेजी दिखी। कई कारोबारी दिनों तक लगातार इसमें अपर सर्किट लगता रहा। इसके चलते 6 सितंबर 2022 को यह 567.85 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। अभी इसके शेयर इस लेवल से करीब 32 फीसदी डिस्काउंट पर हैं। पिछले साल 1 दिसंबर 2021 को यह 75.55 रुपये के भाव पर था जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।