Axis Bank Stocks: नुवामा ने एक्सिस बैंक के स्टॉक का टारगेट प्राइस घटाया, क्या अब स्टॉक्स को बेचने का समय आ गया है?

Axis Bank Stocks: एक्सिस बैंक का प्रदर्शन जून तिमाही में खराब रहा है। इसका असर 18 जुलाई को इसके शेयरों पर दिखा। मार्केट खुलते ही स्टॉक 5 फीसदी से ज्यादा क्रैश कर गया। हालांकि, बाद में यह थोड़ा संभलने में कामयाब रहा। जून तिमाही में बैंक का प्रॉफिट घटा है और एसेट क्वालिटी भी खराब हुई है

अपडेटेड Jul 18, 2025 पर 9:58 AM
Story continues below Advertisement
18 जुलाई को सुबह 9:35 बजे एक्सिस बैंक के स्टॉक का प्राइस 4.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,112.80 रुपये चल रहा था।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    एक्सिस बैंक ने 17 जुलाई को जून तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया। बैंक ने स्टॉक मार्केट्स बंद होने के बाद नतीजें पेश किए। बैंक का प्रदर्शन ज्यादातर मामलों में कमजोर रहा है। नेट प्रॉफिट में 4 फीसदी गिरावट आई है। बैंक का एनपीए बढ़ा है। एक्सिस बैंक इंडिया के बड़े बैंकों में से एक है। जून तिमाही के नतीजों के बाद विदेशी ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने एक्सिस बैंक की रेटिंग घटा दी है। उसने शेयरों का टारगेट प्राइस भी काफी घटा दिया है। 18 जुलाई को मार्केट ओपन होने पर एक्सिस बैंक के शेयरों पर इसका असर दिखा। शुरुआती कारोबार में बैंक का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा क्रैश कर गया।

    दो ब्रोकरेज फर्मों ने एक्सिस बैंक के शेयरों की रेटिंग घटाई

    Nuvama ने Axis Bank के शेयर की रेटिंग 'Buy' से घटाकर 'hold' कर दी है। उसने शेयरों का टारगेट प्राइस भी 1400 रुपये से घटाकर 1,180 कर दिया है। रिवाइज्ड प्राइस 17 जुलाई को शेयर के बंद प्राइस के करीब है। इसका मतलब है कि फिलहाल इस स्टॉक में तेजी की उम्मीद नहीं दिख रही है। JP Morgan ने भी एक्सिस बैंक के शेयरों की रेटिंग घटाई है। उसने रेटिंग 'ओवरवेट' से घटाकर'न्यूट्रल' कर दी है। टारगेट प्राइस को 1,315 रुपये से घटाकर 1,265 रुपये कर दिया है। यह एक्सिस बैंक के इनवेस्टर्स के लिए बड़ा झटका है।


    जून तिमाही में एक्सिस बैंक का प्रदर्शन खराब

    नुवामा ने एक्सिस बैंक के बारे में कहा है कि बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) तिमाही दर तिमाही आधार पर 17 बेसिस प्वाइंट्स घटा है। यह तब है जब RBI के इंटरेस्ट रेट घटाने के बाद इंटरेस्ट रेट में कमी करने में एक्सिस बैंक ने काफी देर की। ब्रोकरेज फर्म ने अर्निंग्स प्रति शेयर (EPS) के अनुमान में भी FY26 के लिए 5 फीसदी और FY27 के लिए 6 फीसदी की कमी की है। JP Morgan ने भी FY26 में ईपीएस के अनुमान को 9 फीसदी, FY27 के ईपीएस अनुमान को 4 फीसदी और FY28 के अनुमान को भी 4 फीसदी घटा दिया है।

    इन ब्रोकरेज फर्मों को एक्सिस बैंक के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा

    Bernstein ने हालांकि, एक्सिस बैंक की रेटिंग को 'आउटपरफॉर्म' बनाए रखा है। उसने शेयरों के लिए 1,300 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि जून तिमाही में बैंक का प्रदर्शन कमजोर रहा है। बैंक के NIM में गिरावट आई है। लेकिन, ज्यादा चिंता एसेट क्वालिटी में गिरावट की वजह से है। CLSA ने भी एक्सिस बैंक पर अपनी 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बनाए रखी है। लेकिन, टारगेट प्राइस 1400 रुपये से घटाकर 1,350 रुपये कर दिया है। Invesco ने भी एक्सिस बैंक के स्टॉक पर अपनी 'buy' रेटिंग बनाए रखी है।

    यह भी पढ़ें: Le Travenues Technology: लंबी अवधि में आपको मालामाल कर सकता है यह स्टॉक

    ज्यादातर एनालिस्ट्स ने शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है

    Axis Bank को कवर करने वाले 52 एनालिस्ट्स में से 42 ने अपनी बाय रेटिंग बनाए रखी है। 10 ने 'hold' रेटिंग बनाए रखी है। किसी एनालिस्ट ने इस स्टॉक को बेचने की सलाह नहीं दी है। एक्सिस बैंक के शेयरों ने बीते एक साल में इनवेस्टर्स को निराश किया है। इस दौरान यह 15 फीसदी से ज्यादा गिरा है। बीते एक महीने में यह करीब 9 फीसदी फिसला है। 18 जुलाई को मार्केट ओपन होने के बाद यह स्टॉक 5 फीसदी तक गिर गया था। उसके बाद कुछ हद तक संभलने में कामयाब रहा। सुबह 9:35 बजे इसका प्राइस 4.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,112.80 रुपये चल रहा था।

    Rakesh Ranjan

    Rakesh Ranjan

    First Published: Jul 18, 2025 9:42 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।