Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के हाथों अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Ram Temple) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lalla Consecration) हो गई। अयोध्या में मौजूद गणमान्य अतिथियों के साथ-साथ पूरे देश और दुनिया के कई अन्य हिस्सों के लोग इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने। अयोध्या में इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान मंदिर परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सिक्योरिटी, फैसिलिटी मैनेजमेंट और कैश लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस कंपनी एसआईएस लिमिटेड (SIS Limited) को सौंपी गई।
इस बात की घोषणा खुद कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ऋतुराज सिन्हा ने की थी। इसके बाद कंपनी के शेयरों में जबर्दस्त उछाल आया। 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर शेयर बाजार बंद हैं। इसके बदले शनिवार 20 जनवरी को शेयर बाजार खुले रहे थे। शनिवार को SIS Limited का शेयर बीएसई पर करीब 9 प्रतिशत की बढ़त के साथ 517.15 रुपये पर बंद हुआ था। सुबह शेयर 484.45 पर खुला। दिन में कारोबार के दौरान यह 18 प्रतिशत तक की तेजी के साथ 560 रुपये के हाई तक गया, जो शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है।
कंपनी का मार्केट कैप वर्तमान में 7536.78 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में SIS का शेयर करीब 38 प्रतिशत चढ़ा है। वित्त वर्ष 2023 में SIS लिमिटेड का रेवेन्यू 3,984.87 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 71.58% और पब्लिक की 28.42% है।
राम मंदिर ट्रस्ट के साथ समझौता
SIS Limited के कई सुरक्षा कर्मी राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में तैनात हैं। कंपनी की ओर से कहा गया था कि SIS ने राम मंदिर परिसर में कर्मियों की तैनाती के लिए आधिकारिक प्राइवेट सिक्योरिटी पार्टनर के तौर पर राम मंदिर ट्रस्ट के साथ एक समझौता किया है। SIS ने मई 2022 से राम मंदिर के कंस्ट्रक्शन फेज के दौरान अपने सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया हुआ है। मंदिर परिसर में और उसके आसपास सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती के अलावा SIS ने भीड़ प्रबंधन में शामिल कर्मियों के लिए बॉडी कैमरे सहित सर्वोत्तम श्रेणी की टेक्नोलॉजी भी डिप्लॉय की है।
SIS, भारत और एशिया प्रशांत क्षेत्रों में सिक्योरिटी सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली नामी कंपनियों में से एक है। यह सरकारों, व्यावसायिक संगठनों और एंड यूजर्स को सर्विसेज प्रदान करती है।