Credit Cards

Spotlight stocks : खराब ग्लोबल संकेतों ने तोड़ा बाजार, कमजोर बाजार में भी इन शयरों में देखने को मिल सकती है तेजी

Spotlight stocks : वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX भी करीब 6 फीसदी ऊपर है। एक्सिस बैंक के खराब नतीजों ने पूरे बैंकिंग सेक्टर पर दबाव डाला है। बैंक निफ्टी 700 अंक टूटा है। एक्सिस बैंक 5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। पहली तिमाही में ऑरेकल के नतीजे अच्छे रहे हैं। तिमाही आधार पर रेवेन्यू 6 फीसदी और सालाना आधार पर 19.1 फीसदी बढ़ा है

अपडेटेड Jul 25, 2024 पर 11:21 AM
Story continues below Advertisement
Spotlight stocks : रिलेटिव स्ट्रेंथ पर IT सेक्टर सबसे मजबूत है। वहीं, IT सेक्टर के सबसे मजबूत शेयरों में TCS है। TCS में लगातार 5 हफ्तों से तेजी का मूड कायम है

Big stocks : खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार को तोड़ दिया है। सेंसेक्स करीब 500 अंक टूटा है। निफ्टी भी 24300 के नीचे कारोबार कर रहा है। मिडकैप, और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली है। वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX भी करीब 6 फीसदी ऊपर है। एक्सिस बैंक के खराब नतीजों ने पूरे बैंकिंग सेक्टर पर दबाव डाला है। बैंक निफ्टी 700 अंक टूटा है। एक्सिस बैंक 5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है ICICI बैंक भी 2 फीसदी नीचे दिख रहा है। हालांकि अच्छे नतीजों के बाद L&T में उछाल देखने को मिल रहा है। इस माहौल में सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि आज RBL बैंक, एक्सिस बैंक और OFSS में एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं, TCS और नौकरी (NAUKRI)में तेजी देखने को मिल सकती है।

एक्सिस बैंक पर CITI (रेड सिगनल)

CITI ने एक्सिस बैंक को डाउनग्रेड करके न्यूट्रल कर दिया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए 1320 रुपए का टारगेट दिया है। पहली तिमाही में बैंक की असेट क्वॉलिटी कमजोर रही है। स्लिपेजेज 2 फीसदी पर रहा है। रिकवरी/अपग्रेड कमजोर रहा है। क्रेडिट कॉस्ट 1 फीसदी बढ़ी है। बैंक की अर्निंग अनुमान से कमजोर रही है। हालांकि NIMs 4.05 ग्रोथ (QoQ) के साथ फ्लैट रही है। IT रीफंड से NIMs में 7bps का सपोर्ट मिला है। तिमाही आधार पर डिपॉजिट ग्रोथ 1.6 फीसदी और लोन ग्रोथ 5 फीसदी रहा है। ऊंचे क्रेडिट कॉस्ट से FY25E/26E अर्निंग रिवाइज की गई है।


फोकस में OFSS (ग्रीन सिगनल)

पहली तिमाही में ऑरेकल के नतीजे अच्छे रहे हैं। तिमाही आधार पर रेवेन्यू 6 फीसदी और सालाना आधार पर 19.1 फीसदी बढ़ा है। तिमाही आधार पर EBITDA 100 बेसिस प्वाइंट बढ़ा है और EBIT 400 बेसिस प्वाइंट बढ़ा है। कंपनी का मुनाफा 10.2 फीसदी बढ़कर 617 करोड़ रुपए रहा है।

डिफेंस, रेलवे जैसे PSU कंपनियों को लेकर रहें सतर्क, HAL और मझगांव जैसे शेयर 20-30 फीसदी गिर सकते हैं: अनुज सिंघल

टीसीएस (TCS)

रिलेटिव स्ट्रेंथ पर IT सेक्टर सबसे मजबूत है। वहीं, IT सेक्टर के सबसे मजबूत शेयरों में TCS है। TCS में लगातार 5 हफ्तों से तेजी का मूड कायम है। स्टॉक में करीब 3 साल का राइजिंग चैनल पार हो रहा है। 5 दिनों से 60 फीसदी का औसत डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला है। स्टॉक में आगे और तेजी देखने को मिल सकती है।

नौकरी (NAUKRI)

इस शेयर का प्राइस एक्शन अच्छा है। स्टॉक 3 साल का चैनल पार करने की कोशिश कर रहा है। इसमें कल करीब 50 फीसदी ज्यादा डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला था। वायदा में लॉन्ग सौदे बने हैं। ये स्टॉक भी तेजी के मूड में है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।