Bajaj Auto ने 27 जून को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि कंपनी ने शेयर बायबैक को मंजूरी दे दी है। कंपनी 2500 करोड़ रुपए के शेयर बाजार से खरीदेगी। दिग्गज दोपहिया कंपनी Bajaj Auto 4600 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 54.35 लाख शेयर खरीदने की तैयारी में है। बजाज ऑटो के शेयर आज दोपहर 2.36 पर आधा फीसदी ऊपर 3840.90 रुपए पर कारोबार कर रहे थे।
