Get App

Bajaj Auto ने शेयर बायबैक का ऐलान किया, 4600 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 54.35 लाख शेयर खरीदने का प्लान

Bajaj Auto ने बायबैक के लिए 4600 रुपए का रेट तय किया है। यह शुक्रवार के 3812.80 रुपए के बंद भाव से 20.64% ऊपर है। दो दशक से भी लंबे वक्त के बाद कंपनी ने शेयर बायबैक का ऐलान किया है। इस साल अब तक Bajaj Auto के शेयर 19% तक चढ़ चुके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2022 पर 3:04 PM
Bajaj Auto ने शेयर बायबैक का ऐलान किया, 4600 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 54.35 लाख शेयर खरीदने का प्लान
BAJAJ AUTO ने 2500 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक प्लान को मंजूरी दी

Bajaj Auto ने 27 जून को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि कंपनी ने शेयर बायबैक को मंजूरी दे दी है। कंपनी 2500 करोड़ रुपए के शेयर बाजार से खरीदेगी। दिग्गज दोपहिया कंपनी Bajaj Auto 4600 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 54.35 लाख शेयर खरीदने की तैयारी में है। बजाज ऑटो के शेयर आज दोपहर 2.36 पर आधा फीसदी ऊपर 3840.90 रुपए पर कारोबार कर रहे थे।

कंपनी ने बायबैक के लिए 4600 रुपए का रेट तय किया है। यह शुक्रवार के 3812.80 रुपए के बंद भाव से 20.64% ऊपर है। दो दशक से भी लंबे वक्त के बाद कंपनी ने शेयर बायबैक का ऐलान किया है। इस साल अब तक Bajaj Auto के शेयर 19% तक चढ़ चुके हैं।

सितंबर 2021 तक कंपनी के पास 17,526 करोड़ रुपए के कैश या कैश इक्विवैलेंट थे। इससे पहले 31 मार्च तक कंपनी के पास 17,689 करोड़ रुपए सरप्लस कैश था।

बजाज ऑटो का बोर्ड इस महीने की शुरुआत में ही शेयर बायबैक का फैसला करने वाला था। लेकिन फिर यह मीटिंग टलकर 27 जून के लिए शिड्यूल हो गई। आज बोर्ड की बैठक में कंपनी ने शेयर बायबैक की योजना को मंजूरी दे दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें