Bajaj Auto Q1 Results: बजाज ग्रुप की दोपहिया और तिपहिया कंपनी बजाज ऑटो के शेयरों ने आज इंट्रा-डे के निचले स्तर से शानदार रिकवरी की। आज कारोबारी नतीजे आने से पहले बजाज ऑटो के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा था और यह 1% से अधिक टूट गया था। हालांकि जैसे ही जून 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे आए, निचले स्तर से शेयरों डेढ़ फीसदी से अधिक रिकवरी की। हालांकि इस रिकवरी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया और मुनाफावसूली की जिसके चलते शेयरों की अधिकतर तेजी गायब हो गई। आज बीएसई पर यह 0.64% की गिरावट के साथ ₹8177.05 पर बंद हुआ है। नतीजे आने से पहले इंट्रा-डे में यह 1.28% फिसलकर ₹8,125.00 तक आ गया था जिससे नतीजे आने के बाद यह 1.79% रिकवर होकर ₹8,270.15 के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया था।
Bajaj Auto Q1 Results: खास बातें
चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में बजाज ऑटो का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5.4% बढ़कर ₹2,096 करोड़ पर पहुंच गया जोकि सीएनबीसी-टीवी18 पोल के अनुमान ₹2,019 करोड़ से अधिक है। इसके अलावा इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 5.5% बढ़कर ₹12,584 करोड़ पर पहुंच गया जोकि सीएनबीसी-टीवी18 के पोल के ₹12,218 करोड़ के अनुमान से अधिक रहा। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2.7% बढ़कर ₹2,481 करोड़ पहुंच गया जबकि अनुमान ₹2,413 करोड़ का था। हालांकि ऑपरेटिंग मार्जिन के मामले में कंपनी चूक गई और यह 20.3% से गिरकर 19.7% पर आ गया जोकि 19.7% के अनुमान के हिसाब से ही है। कुछ तिमाहियों के बाद पहली बार कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 20% से नीचे आया है। तिमाही आधार पर इसका मार्जिन कमजोर अमेरिकी डॉलर रियलाइजेशंस के चलते 50 बेसिस प्वाइंट्स गिर गया।
जून तिमाही में बजाज ऑटो का वॉल्यूम सालाना और तिमाही, दोनों आधार पर 1% बढ़ा। वहीं रियलाइजेशंस सालाना आधार पर 4% और तिमाही आधार पर 3% बढ़ा है। इलेक्ट्रिक वेईकल्स (EVs) की बात करें तो बजाज ऑटो के ओवरऑल पोर्टफोलियो में 20% से अधिक हिस्सेदारी है। कंपनी के अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और एशियाई कारोबार की वॉल्यूम ग्रोथ दोहरे अंकों में रही। हालांकि जियोपॉलिटिकल चुनौतियों के चलते मिडिल ईस्ट और उत्तरी अमेरिका में इसके कारोबार की ग्रोथ सुस्त रही। इसके साथ ही कंपनी ने खुलासा किया कि 125cc+ सेगमेंट में इसका दबदबा बढ़ा है और घरेलू मार्केट में KTM+ Triumph की 25 हजार से अधिक बाइक बिकी हैं जोकि सालाना आधार पर 20% अधिक है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
बजाज ऑटो के शेयर पिछले साल 27 सितंबर 2024 को ₹12,772.15 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह सात महीने में 44.50% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹7,088.25 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।