Bajaj Auto Q2 results: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो ने आज 16 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने इस अवधि में 2,005 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1836 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमान से कमजोर रहे।
Bajaj Auto के रेवेन्यू में 22% की बढ़ोतरी
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, ऑटोमोबाइल कंपनी का जुलाई-सितंबर तिमाही का राजस्व पिछले साल की समान तिमाही के 10,777 करोड़ रुपये से 22% बढ़कर 13,127 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच, कंपनी के शेयरों में आज 0.85 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह BSE पर 11617.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
नतीजों को लेकर क्या था अनुमान?
आठ ब्रोकरेज कंपनियों के मनीकंट्रोल पोल में अनुमान लगाया गया था कि 2-व्हीलर कंपनी का दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 21 फीसदी बढ़कर 2,227 करोड़ रुपये हो जाएगा। इसके अलावा, रेवेन्यू 23 फीसदी बढ़कर 13,266 करोड़ रुपये होने की उम्मीद थी। हालांकि, बजाज ऑटो का नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू दोनों ही अनुमान से कम है।
कंपनी ने कहा कि उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 13000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया। 2W और 3W पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक और CNG व्हीकल से युक्त पोर्टफोलियो अब कुल घरेलू रेवेन्यू का 40 फीसदी अहम योगदान देता है।