Credit Cards

Bajaj Auto के शेयर ने छुआ 52 वीक का नया हाई, अगस्त में बिक्री 16% बढ़ी

Bajaj Auto Share Price: बजाज ऑटो में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 55.06 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अप्रैल-अगस्त 2024 में कंपनी के टूव्हीलर्स की घरेलू बिक्री और निर्यात मिलाकर कुल बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 15,83,636 यूनिट रही। इसी तरह कमर्शियल व्हीकल्स की कुल बिक्री भी 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,70,393 यूनिट रही

अपडेटेड Sep 02, 2024 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
बजाज ऑटो का शेयर 2 सितंबर को बीएसई पर बढ़त के साथ 10920 रुपये पर खुला।

Bajaj Auto Stock Price: टूव्हीलर मेकर बजाज ऑटो के शेयर में 2 सितंबर को 2 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। साथ ही 52 वीक का नया हाई भी क्रिएट हुआ। कंपनी ने अगस्त बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। बजाज ऑटो की अगस्त में निर्यात सहित कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 3,97,804 यूनिट हो गई। अगस्त 2023 में कुल थोक बिक्री 3,41,648 यूनिट रही थी। बजाज ऑटो ने बयान में कहा, कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री समेत कुल घरेलू बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 2,53,827 यूनिट हो गई। पिछले वर्ष इसी महीने में बिक्री 2,05,100 यूनिट रही थी। कुल निर्यात 5 प्रतिशत बढ़कर 1,43,977 यूनिट हो गया, जो अगस्त 2023 में 1,36,548 यूनिट था।

बजाज ऑटो का शेयर 2 सितंबर को बीएसई पर बढ़त के साथ 10920 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 2.23 प्रतिशत चढ़ा और 11151 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर भी है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 11123.50 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 11,985.70 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3.10 लाख करोड़ रुपये पर है।

टूव्हीलर्स की घरेलू बिक्री 30% बढ़ी


बजाज ऑटो के मुताबिक, देश के अंदर टूव्हीलर्स की कुल बिक्री अगस्त महीने में सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 2,08,621 यूनिट रही। एक साल पहले यह 1,60,820 यूनिट थी। टूव्हीलर्स का निर्यात 2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,26,557 यूनिट पर पहुंच गया, जो अगस्त 2023 में 1,24,211 यूनिट था। कमर्शियल व्हीकल्स की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 2 प्रतिशत बढ़कर 45,206 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले 44,280 यूनिट थी। इन व्हीकल्स का एक्सपोर्ट 41 प्रतिशत बढ़कर 17,420 यूनिट रहा, जो अगस्त 2023 में 12,337 यूनिट था।

Paytm का शेयर दो दिन में 16% उछलने के बाद 5% टूटा, प्रॉफिट बुकिंग के चलते बिकवाली का दबाव

जून तिमाही में मुनाफा 18% बढ़ा

कंपनी का अप्रैल-जून 2024 में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 1,942 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 1,644 करोड़ रुपये था। जून 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू बढ़कर 11,932 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2023 तिमाही में 10,312 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।