Credit Cards

अपने 52 हफ्ते के हाई से 35 टूट चुका है Bajaj Auto, क्या अभी निवेश करने पर होगी मोटी कमाई?

Bajaj Auto: बजाज ऑटो के मैनेजमेंट ने एक्सपोर्ट के मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन जारी रहने की उम्मीद जताई है। उसे शॉर्ट टर्म में एक्सपोर्ट में 20 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है। डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आई है। इसका फायदा Bajaj Auto को मिलेगा

अपडेटेड Feb 28, 2025 पर 4:51 PM
Story continues below Advertisement
बजाज ऑटो ने दिसंबर 2024 में चेतक की नई 35 सीरीज लॉन्च की है। कंपनी पहले ही दो वैरिएंट्स पेश कर चुकी है।

बजाज ऑटो ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) पर फोकस बढ़ाया है। एक्सपोर्ट में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसके गाड़ियों की डिमांड स्ट्रॉन्ग है। कंपनी कई नए मॉडल्स लॉन्च करने जा रही है। प्रीमियम सेगमेंट पर ज्यादा फोकस का फायदा भी कंपनी को मिलेगा। सबसे खास बात यह कि यह स्टॉक 52 हफ्ते के अपने हाई से 35 फीसदी टूट चुका है। ऐसे में यह निवेश के लिए काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।

एक्सपोर्ट के मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन

2-3 साल तक सुस्त रहने के बाद ऑटोमोटिव एक्सपोर्ट मार्केट में रिकवरी दिखी है। इसका असर बजाज ऑटो के एक्सपोर्ट वॉल्यूम पर पड़ा है। इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का एक्सपोर्ट वॉल्यूम 22.4 फीसदी बढ़ा। LATAM मोटरसाइकिल्स के लिए सबसे बड़े बाजार के रूप में उभर रहा है। यह अफ्रीका के साइज का करीब दोगुना है। एलएटीएएम में एवरेज सेलिंग प्राइस अफ्रीका के मुकाबले 1.5-2 दुना तक है।


रुपये में कमजोरी का मिलेगा फायदा

बजाज ऑटो के मैनेजमेंट ने एक्सपोर्ट के मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन जारी रहने की उम्मीद जताई है। उसे शॉर्ट टर्म में एक्सपोर्ट में 20 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है। डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आई है। इसका फायदा Bajaj Auto को मिलेगा। एक्सपोर्ट्स से कंपनी को होने वाली इनकम बढ़ जाएगी।

ईवी सेगमेंट पर ज्यादा फोकस

कंपनी ने ईवी और सीएनजी सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी के घरेलू रेवेन्यू में ईवी की हिस्सेदारी 22 फीसदी तक पहुंच गई है। चेतक ईवी का प्रदर्शन शानदार रहा है। दिसंबर 2024 में इसकी बिक्री ओला के ईवी से ज्यादा रही। हालांकि, जनवरी में फिर से यह दूसरे नंबर पर आ गई। लेकिन, फरवरी को पहले 15 दिनों में यह फिर से सेल्स के मामले में चेतक ईवी पहले पायदान पर है। इसके अलावा थ्री-व्हीलर्स में बजाजा ऑटो की हिस्सेदारी तीसरी तिमाही में बढ़कर 35 फीसदी हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 13 फीसदी थी।

साल के अंत में कई नए मॉडल पेश करने का प्लान

बजाज ऑटो ने दिसंबर 2024 में चेतक की नई 35 सीरीज लॉन्च की है। कंपनी पहले ही दो वैरिएंट्स पेश कर चुकी है। इससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद है। कपनी ने थ्री-व्हीलर्स में अपने ईवी पोर्टफोलियो का विस्तार करने का प्लान बनाया है। कंपनी साल के अंत तक नया मॉडल पेश करना चाहती है।

यह भी पढ़ें: अभी निवेश नहीं किया तो फिर हाथ में नहीं आएगा IRCTC का स्टॉक, जानिए क्यों

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

टू-व्हीलर्स की डिमांड स्ट्रॉन्ग बनी हुई है। रूरल इलाकों में सेल्स में अच्छी रिकवरी दिखी है। मानसून की अच्छी बारिश, ज्यादा एमएसपी और ग्रामीण इलाकों के विकास पर सरकार के फोकस से ग्रामीण इलाकों में टू-व्हीलर्स की सेल्स अच्छी है। कंपनी ने स्ट्रेटेजिक प्रोडक्ट लॉन्च का प्लान बनाया है। प्राइस में तेज गिरावट का बाद इस स्टॉक में FY26 की अनुमानित अर्निंग्स के 25.5 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। यह निवेश के लिहाज से काफी अट्रैक्विट लेवल है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।