Bajaj Finance share: बजाज फाइनेंस के शेयरों में आज 2 जनवरी को 6 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 6.18 फीसदी की बढ़त के साथ 7365.65 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म सिटी के एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयरों में आगे भी तेजी की उम्मीद जताई है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4.55 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 7829.95 रुपये और 52-वीक लो 6190.00 रुपये है।
Bajaj Finance के लिए कितना है टारगेट प्राइस?
ब्रोकरेज फर्म सिटी ने बजाज फाइनेंस शेयरों के लिए अपनी 'Buy' रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज का मानना है कि तीसरी तिमाही में भी यह कंपनी बेहतर प्रदर्शन करेगी। सिटी ने बजाज फाइनेंस के लिए 8150 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।
इस हिसाब से बुधवार की क्लोजिंग प्राइस से स्टॉक में 17.51 फीसदी की तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज ने लोन ग्रोथ स्टेबिलिटी की उम्मीद जताई है। इसके अलावा, उम्मीद की जा रही है कि नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में 3-5 बेसिस प्वाइंट्स (bps) का सुधार होगा।
Bajaj Finance पर ब्रोकरेज की राय
सिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "मुख्य मदद मॉर्गेज फाइनेंसिंग, सेल्स फाइनेंसिंग और नए बिजनेस वेंचर्स जैसे सेगमेंट्स से आ रहा है।" इसने क्रेडिट कॉस्ट में मामूली बढ़ोतरी का भी संकेत दिया, जिसका अनुमान 2.2 से 2.5 फीसदी के बीच है। सिटी ने इस बात पर भी जोर दिया कि कंपनी के चल रहे मैनेजमेंट ट्रांजिशन पर अपडेट इसकी लॉन्ग टर्म की संभावनाओं का आकलन करने में अहम होंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।