Bajaj Finance Shares: बजाज फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों को लेकर एनालिस्ट्स का रुख और भी बुलिश हो गया है। कंपनी के मौजूदा एमडी और सीईओ राजीव जैन के प्रमोशन के बाद, कई ब्रोकरेज हाउसों ने इसके शेयर पर टारगेट प्राइस बढ़ा दिए हैं। कंपनी का स्टॉक पहले ही अपने ऑल-टाइम हाई स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। कम से कम पांच प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों ने बजाज फाइनेंस के शेयर के लिए 10,000 से लेकर 11,000 रुपये तक का टारगेट दिया है। इनमें से सबसे अधिक बुलिश CLSA है, जिसने शेयर का टारगेट प्राइस 11,000 रुपये तक रखा है।
बजाज फाइनेंस ने गुरुवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि राजीव जैन को 1 अप्रैल 2025 से कंपनी का वाइस चेयरमैन के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा। वहीं, अनूप कुमार साहा को उनकी जगह तीन साल के नया मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) नियुक्त किया जा रहा है, जो अभी डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर की भूमिका में हैं।
राजीव जैन की भूमिका बनी रहेगी
BofA सिक्योरिटीज ने बजाज फाइनेंस पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ाकर 10,500 रुपये कर दिया है। जबकि स्टॉक पर अपनी "Buy" रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने लीडरशिप में बदलाव को "सही तरीके से योजना बनाकर किया" है। वहीं नेट इंटरेस्ट मार्जिन में रिकवरी और क्रेडिट कॉस्ट के पीक को छूने से अर्निंग्स में मजबूती जारी रहने की उम्मीद है।
Citi ने भी बजाज फाइनेंस पर अपना टारगेट प्राइस ढ़ाकर 10,200 रुपये कर दिया है और शेयर पर "Buy" रेटिंग को बनाए रखा है। ब्रोकरेज ने कहा, "लीडरशिप में निरंतरता औरऔर रणनीतिक स्पष्टता से बिजनेस के बिना किसी रुकावट के पहले की तरह जार रहने का भरोसा बढ़ा है। साथ ही मैनेजमेंट ट्रांजिशन को लेकर चिंता अब खत्म हो गई है।
Morgan Stanley ने भी बजाज फाइनेंस पर अपनी Buy रेटिंग को बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 10,500 रुपये कर दिया है, जो पहले 9300 रुपये था। ब्रोकरेज ने कहा कि राजीव जैन की भूमिका बरकरार रहने से इन्वेस्टर्स का भरोसा बढ़ेगा। बजाज फाइनेंस की निवेश थीसिस सबसे मजबूत और स्पष्ट है।
वहीं CLSA ने बजाज फाइनेंस को अपनी टॉप पिक बताया है और इसके लिए 11,000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया था। ब्रोकरेज ने कहा कि क्रेडिट कॉस्ट अपने पीक के करीब है और वित्त वर्ष 2026 से इसमें नरमी आने की उम्मीद है। ब्रोकरेज को अगले 2 सालों तक कंपनी का नेट प्रॉफिट 26% CAGR की दर से बढ़ने की उम्मीद है।
कुल मिलाकर, बजाज फाइनेंस के स्टॉक को अभी 38 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इसमें से 28 ने "BUY" रेटिंग दी है। वहीं 5 ने "HOLD" और 5 ने "SELL" की सिफारिश की है।
इन बुलिश रिपोर्टों के बीच शुक्रवार 21 मार्च को बजाज फाइनेंस के शेयर 3 फीसदी की अधिक की बढ़त के साथ खुले और शुरुआती कारोबार में 9,089 रुपये के भाव तक पहुंच गए। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 29 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।