Bajaj Finserv Q3 Result: दिसंबर तिमाही के नतीजे आने से पहले आज बजाज फिनसर्व के शेयर ग्रीन जोन में थे लेकिन नतीजे आने के बाद टूटकर यह रेड जोन में चला गया। यह स्थिति तो तब है, जब चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2024 में इसका कंसालिडेटेड शुद्ध मुनाफा 3 फीसदी और रेवेन्यू 10 फीसदी बढ़ गया। नतीजे आने के पहले इंट्रा-डे में यह 3.72 फीसदी उछलकर ₹1855.95 पर पहुंच गया था। हालांकि नतीजे आने के बाद यह 2.74 फीसदी टूटकर ₹1740.45 पर आ गया जो आज के इंट्रा-डे हाई से 6.22 फीसदी डाउनसाइड है। दिन के आखिरी में आज बीएसई पर यह 2.12 फीसदी की गिरावट के साथ ₹1751.50 पर बंद हुआ है।
Bajaj Finserv Q3 Result: खास बातें
दिसंबर तिमाही में बजाज फिनसर्व का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 3% बढ़कर ₹2,231 करोड़ और ऑपरेशनल रेवेन्यू 10% बढ़कर ₹32,042 करोड़ पर पहुंच गया। एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) भी इस दौरान 28 फीसदी बढ़कर ₹3,98,043 करोड़ पर पहुंच गया। इसमें बजाज हाउसिंग फाइनेंस का ₹1,08,314 करोड़ का एयूएम भी शामिल है जिसमें सालाना आधार पर 26 फीसदी की तेजी आई। इन सब पॉजिटिव के बावजूद एक मोर्चे पर बजाज फिनसर्व को तगड़ा झटका, एनपीए के मामले में। सालाना आधार पर इसका ग्रॉस एनपीए 0.95% से बढ़कर 1.12% और नेट एनपीए 0.37% से बढ़कर 0.48% पर पहुंच गया। स्टेज 3 एसेट्स का प्रोविजनिंग कवरेज रेश्यो 57% रहा।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
बजाज फिनसर्व के शेयर पिछले साल 4 जून 2024 को 1419.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 3 महीने में यह करीब 43 फीसदी उछलकर 27 सितंबर 2024 को 2029.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 13 फीसदी डाउनसाइड है।