स्मॉलकैप कंपनी को रेलवे से मिला नया ऑर्डर, शेयर 7% उछले, लगातार दूसरे दिन तेजी

MIC Electronics Shares: स्मॉलकैप कंपनी MIC इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में सोमवार को तगड़ी उछाल देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी से अधिक उछलकर 47.83 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। कंपनी ने बताया कि उसे विजयवाड़ा रेलवे डिविजन से IP-आधारित इंटीग्रेटेड पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम (IPIS) लगाने का नया ऑर्डर मिला है

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 2:13 PM
Story continues below Advertisement
MIC Electronics Shares: साल 2025 में अब तक इसके शेयरों में करीब 44.72 फीसदी की गिरावट आई है

MIC Electronics Shares: स्मॉलकैप कंपनी MIC इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में सोमवार को तगड़ी उछाल देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी से अधिक उछलकर 47.83 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। कंपनी ने बताया कि उसे विजयवाड़ा रेलवे डिविजन से IP-आधारित इंटीग्रेटेड पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम (IPIS) लगाने का नया ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद निवेशकों की खरीदारी बढ़ी और शेयरों में तेजी देखी गई।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में बताया कि यह ऑर्डर ANV और YLM रेलवे स्टेशनों पर IP-आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम की स्थापना से जुड़ा है। इस ऑर्डर की कुल वैल्यू करीब 1,49,88,884.77 रुपये है।

यह ऑर्डर पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम के डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग को कवर करता है। कंपनी के मुताबिक, इस ऑर्डर को समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद 12 महीने के भीतर पूरा काम पूरा करना होगा। MIC Electronics ने साफ किया कि यह परियोजना टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से मिली है, न कि नामांकन के आधार पर।


MIC इलेक्ट्रॉनिक्स LED डिस्प्ले, लाइटिंग प्रोडक्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम बनाती है। कंपनी केंद्र और राज्य सरकारों, पब्लिक सेक्टर यूनिट्स (PSUs), रेलवे और डिफेंस सहित कई सेक्टर्स को अपने प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है।

शेयरों का हाल

दोपहर 1.30 बजे के करीब, MIC इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर एनएसई पर 6.18 फीसदी की तेजी के साथ 47.44 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले दो दिनों में यह शेयर लगभग 10% चढ़ चुका है। हालांकि इस साल की शुरुआत से अब तक इसके शेयरों में करीब 44.72 फीसदी की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें- Share Market Fall: शेयर बाजार इन 6 कारणों से धड़ाम, रिकॉर्ड बनाने के बाद सेंसेक्स 600 अंक लुढ़का

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।