Navin Fluorine पर यूबीएस तगड़ी बुलिश, फिक्स किया हाइएस्ट टारगेट प्राइस, अब इस भाव तक जाएगा शेयर

Navin Fluorine Share Price: नवीन फ्लोरीन को वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। यूबीएस ने इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया और अब जो फिक्स किया है, वह इसके लिए हाइएस्ट है। जानिए नवीन फ्लोरीन पर यूबीएस इतना बुलिश क्यों है और अब टारगेट प्राइस क्या है?

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 4:12 PM
Story continues below Advertisement
यूबीएस ने Navin Fluorine को फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹7,000 फिक्स किया है।

Navin Fluorine Share Price: स्पेशल फ्लोरोकेमिकल्स बनाने वाली नवीन फ्लोरोकेमिकल्स इंटरनेशनल के शेयरों में आज खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया और अब जो फिक्स किया है, वह इसके लिए हाइएस्ट है। इससे निवेशकों का जोश बढ़ा और धड़ाधड़ खरीदारी से शेयर डेढ़ फीसदी उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे अधिकतर तेजी खत्म हो गई। आज बीएसई पर 0.08% की मामूली बढ़त के साथ ₹5740.00 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.50% उछलकर ₹5821.60 तक पहुंच गया था।

UBS ने बढ़ाकर कितना किया Navin Fluorine का टारगेट प्राइस?

यूबीएस ने नवीन फ्लोरीन को फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹7,000 फिक्स किया है। नवीन फ्लोरीन के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही धमाकेदार रही। सितंबर छमाही में इसकी ग्रोथ मजबूत रही और मार्जिन परफॉरमेंस धमाकेदार रहा। इसे मजबूत रेफ्रिजेरेंट रियलाइजेशंस और डिमांड, सीडीएमओ बिजनेस के लगातार तेजी और स्पेशल्टी केमिकल्स में स्थिर ग्रोथ से सपोर्ट मिला।


यूबीएस को उम्मीद है कि कंपनी के ग्रोथ की स्पीड ऐसी ही बनी रहेगी, क्योंकि कंपनी अपने सीजीएमपी-4 फेज 1 यूनिट में काम शुरू करने की तैयारी कर रही है। साथ ही वर्ष 2026 में हाई-ग्रोथ मॉलिक्यूल में रिपीट ऑर्डर्स की संभावना पर सीडीएमओ सेगमेंट में ग्रोथ की अच्छी गुंजाइश दिख रही है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि बेहतर यूटिलाइजेशन और आने वाले समय में कैपिसिटी बढ़ने के चलते हाई-परफॉरमेंस प्रोडक्ट्स और स्पेशल्टी केमिकल्स के मजबूत ग्रोथ की गुंजाइश है। इस साल कंपनी के शेयर 75% से अधिक उछल चुके हैं लेकिन ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इसमें अभी भी कंपनी के सीडीएमओ ग्रोथ की क्षमता और मार्जिन विस्तार के मौके पूरी तरह शामिल नहीं हैं।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

नवीन फ्लोरीन के शेयर पिछले साल 31 दिसंबर 2024 को ₹3183.20 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह 11 महीने में 93.81% उछलकर 17 नवंबर 2025 को ₹6169.45 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इसे कवर करने वाले 28 एनालिस्ट्स में से 20 ने इसे खरीदारी, 3 ने होल्ड और 5 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹7,000 है जिसे यूबीएस ने फिक्स किया है।

Lenskart ने लिस्टिंग के बाद पहली बार पेश किया रिजल्ट, शेयर बने रॉकेट, 5% का तगड़ा उछाल

Meesho एंप्लॉयीज की सैलरी के लिए ला रही आईपीओ? इतना होगा खर्च

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।