अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2.17 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 1893.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3.02 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,906.90 रुपये और 52-वीक लो 1,419 रुपये है।
