Get App

Bajaj Finserv के शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, चेक करें कितना है टारगेट प्राइस

पिछले एक महीने में Bajaj Finserv के शेयरों में 22 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 20 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 13 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 23 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 5 साल में इसने महज 28 फीसदी का मुनाफा कराया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2024 पर 3:47 PM
Bajaj Finserv के शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, चेक करें कितना है टारगेट प्राइस
अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2.17 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 1893.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3.02 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,906.90 रुपये और 52-वीक लो 1,419 रुपये है।

कितना है Bajaj Finserv का टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल ने बजाज फिनसर्व के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने 13 सितंबर 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 2150 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में 13 फीसदी से अधिक की तेजी की संभावना बन रही है।

इन तीन वजहों से Bajaj Finserv की स्थिति मजबूत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें