Get App

Bajaj Group की इन कंपनियों ने निवेशकों को किया है मालामाल, क्या आपके पास कोई शेयर है?

Bajaj Group की कई कंपनियां अपने कारोबारी क्षेत्र में लीडरशिप पॉजिशन में हैं। यह समूह फाइनेंस, ऑटो, कंज्यूमर गुड्स, इलेक्ट्रिकल्स सहित कई सेक्टर में मौजूद है। इस समूह की कई कंपनियों ने अपने निवेशकों को मालामाल किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2024 पर 5:56 PM
Bajaj Group की इन कंपनियों ने निवेशकों को किया है मालामाल, क्या आपके पास कोई शेयर है?
बजाज फिनसर्व स्टॉक मार्केट में 2008 में लिस्ट हुई थी। तब इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 7,356 करोड़ रुपये था।

बजाज समूह देश के सबसे पुराने व्यापारिक घरानों में से एक है। इस समूह की कई कंपनियां अपने कारोबारी क्षेत्र में लीडरशिप पॉजिशन में हैं। यह समूह फाइनेंस, ऑटो, कंज्यूमर गुड्स, इलेक्ट्रिकल्स सहित कई सेक्टर में मौजूद है। इस समूह की कई कंपनियों ने अपने निवेशकों को मालामाल किया है। इसकी बड़ी वजह इन कंपनियों का शानदार प्रदर्शन है। आइए इस समूह की शानदार रिटर्न देने वाली कंपनियों के बारे में जानते हैं।

Bajaj Finserv

बजाज फिनसर्व स्टॉक मार्केट में 2008 में लिस्ट हुई थी। तब इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 7,356 करोड़ रुपये था। आज इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 2,94,864 करोड़ रुपये हो गया है। यह लिस्टिंग के बाद से मार्केट कैटिपलाइजेशन में 3,908 फीसदी की ग्रोथ है। अभी इसके शेयर का प्राइस 1,857.15 रुपये चल रहा है। यह शेयर 350 रुपये पर लिस्ट हुआ था। बीते एक साल में बजाज फिनसर्व के शेयरों ने 22 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

Bajaj Auto

बजाज ऑटो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2008 में 8,750 करोड़ रुपये था। आज यह बढ़कर 3,01,793 करोड़ रुपये हो गया है। यह शेयर 250 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ था। आज इसका प्राइस 4,265 रुपये है। यह कंपनी न सिर्फ इंडिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर्स कंपनियों में से एक है बल्कि यह कई देशों में अपने प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट करती है। बीते एक साल में बजाज ऑटो के शेयरों ने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। इसने इस दौरान 129 फीसदी रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें