Credit Cards

Bajaj Housing Finance का शेयर 6% लुढ़का, 3 महीने का शेयरहोल्डर लॉक इन खत्म होने से दबाव

Bajaj Housing Finance Share Price: बजाज हाउसिंग फाइनेंस का 6,560 करोड़ रुपये का IPO 67.43 गुना भरा था। शेयर 16 सितंबर को 150 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ था। शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 29 प्रतिशत नीचे और रिकॉर्ड लो से 6 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है

अपडेटेड Dec 12, 2024 पर 4:12 PM
Story continues below Advertisement
Bajaj Housing Finance का शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से नीचे है लेकिन IPO प्राइस 70 रुपये से 93 प्रतिशत ज्यादा कीमत पर है।

Bajaj Housing Finance Stock Price: डायवर्सिफाइड NBFC बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 12 दिसंबर को 6 प्रतिशत की गिरावट आई। इसकी वजह है एंकर इनवेस्टर्स के लिए 3 महीनों का शेयरहोल्डर लॉक इन पीरियड खत्म होना। लॉक इन पीरियड खत्म होने से कंपनी के 12.6 करोड़ तक शेयर या लगभग 2 प्रतिशत इक्विटी ट्रेड के लिए फ्री होंगे। लेकिन लॉक इन ओवर होने का मतलब यह नहीं है कि सभी शेयर ओपन मार्केट में बिक जाएंगे, बल्कि ये केवल ट्रेड के लिए फ्री होंगे।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर बीएसई पर लाल निशान में 139.20 रुपये पर खुला। इसके बाद इसमें और गिरावट आई और यह पिछले बंद भाव से 6.4 प्रतिशत लुढ़ककर 132.30 रुपये के लो तक चला गया। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। कारोबार बंद होने पर शेयर 132.80 रुपये पर सेटल हुआ। बजाज हाउसिंग फाइनेंस शेयर बाजार में 16 सितंबर को लिस्ट हुई थी और IPO निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया था।

अक्टूबर में खत्म हुआ था 1 महीने का लॉक इन


बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO खुलने से पहले 104 एंकर निवेशकों को 1758 करोड़ रुपये के 25,11,42,856 शेयर जारी हुए थे। एंकर इनवेस्टर्स के लिए 1 महीने का शेयरहोल्डर लॉक इन अक्टूबर में खत्म हुआ था और अब 3 महीने का लॉक-इन 12 दिसंबर को खत्म हुआ है।

दो वजहों से अभी और टूटेगा यह PSU स्टॉक, क्या आपके पोर्टफोलियो में है?

188.45 रुपये के हाई तक जा चुका है Bajaj Housing Finance

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का 6,560 करोड़ रुपये का IPO 67.43 गुना भरा था। शेयर 16 सितंबर को 150 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ था। इसके बाद बीएसई पर इसने अभी तक 188.45 रुपये का हाई और 125.30 रुपये का लो देखा है। शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 29 प्रतिशत नीचे और रिकॉर्ड लो से 6 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है। शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से नीचे है लेकिन आईपीओ प्राइस 70 रुपये से 90 प्रतिशत ज्यादा कीमत पर है।

इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक, बजाज हाउसिंग फाइनेंस को कवर करने वाले 5 एनालिस्ट्स में से एक ने इसे 'बाय' रेटिंग दी है, 3 ने 'सेल' और एक ने 'होल्ड' रेटिंग दी है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।