ConCor Share Price: ट्रांसपोर्ट और कंटेनर्स हैंडलिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंटेनर कॉरपोरेशन (ConCor) के शेयरों में बिकवाली का दबाव अभी तक बना हुआ है। रिकॉर्ड हाई से यह करीब 30 फीसदी नीचे आ चुका है और मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी भी राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं। आज की बात करें तो आज भी यह ढाई फीसदी से अधिक टूट गया। आज BSE पर यह 3.56 फीसदी की गिरावट के साथ 825.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.41 फीसदी की गिरावट के साथ 818.00 रुपये के भाव तक आ गया था।
ConCor पर क्या है ब्रोकरेजेज का रुझान?
कॉनकॉर को कवर करने वाले 24 एनालिस्ट्स में से 13 ने इसे खरीदारी, 5 ने होल्ड और 6 ने होल्ड रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने कॉनकॉर का टारगेट प्राइस घटाकर 810 रुपये से 710 रुपये कर दिया है जो मौजूदा लेवल से करीब 15 फीसदी और रिकॉर्ड हाई से करीब 41 फीसदी डाउनसाइड है। गोल्डमैन का कहना है कि रेल कंटेनर ट्रैफिक की कमजोर ग्रोथ और बढ़ते कॉम्पटीशन के चलते इसकी कमाई को झटका लगा है और आगे भी यह स्थिति बनी रह सकती है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
कोंकोर के शेयर 4 जून 2024 को 1193.95 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से छह महीने से कम समय में यह 36 फीसदी से अधिक फिसलकर पिछले महीने 21 नवंबर 2024 को 1193.95 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 10 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी रिकॉर्ड हाई से यह करीब 30 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।