HDFC AMC के बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट बीता, शेयर 50% तक हुए सस्ते, जानें डिटेल

HDFC AMC Shares: एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) के शेयरों का भाव आज बुधवार 26 नवंबर से 50 प्रतिशत तक सस्ता हो गया। बोनस इश्यू के एडजस्टमेंट के बाद कंपनी के शेयर आज एनएसई पर 2,682 रुपये के भाव पर खुले। जबकि एक दिन पहले यह 5,336.50 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। यह बदलाव कंपनी के 1:1 बोनस इश्यू के एडजस्टमेंट के चलते हुआ है

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 10:36 AM
Story continues below Advertisement
HDFC AMC Shares: साल 2025 में अब तक यह शेयर 29% की मजबूती दिखा चुका है

HDFC AMC Shares: एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) के शेयरों का भाव आज बुधवार 26 नवंबर से 50 प्रतिशत तक सस्ता हो गया। बोनस इश्यू के एडजस्टमेंट के बाद कंपनी के शेयर आज एनएसई पर 2,682 रुपये के भाव पर खुले। जबकि एक दिन पहले यह 5,336.50 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। यह बदलाव कंपनी के 1:1 बोनस इश्यू के एडजस्टमेंट के चलते हुआ है। कंपनी ने शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद पहली बार बोनस इश्यू जारी किया था, जिसके लिए आज का दिन रिकॉर्ड डेट तय किया गया था।

रिकॉर्ड डेट के मुताबिक, जिन निवेशकों के पास मंगलवार के बाजार बंद होने तक HDFC AMC के शेयर उनके डिमैट अकाउंट में मौजूद थे, वे इस बोनस इश्यू के लिए योग्य होंगे। आज यानी बुधवार को खरीदे गए शेयरों पर बोनस का लाभ नहीं मिलेगा।

1:1 बोनस इश्यू के तहत, निवेशकों को उनके पास मौजूद हर एक शेयर के बदले एक अतिरिक्त शेयर दिया जाएगा, जिससे उनके पास मौजूद कुल शेयरों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। हालांकि, शेयरों का भाव 50 प्रतिशत तक घट जाएहा। ऐसे में निवेशक की कुल होल्डिंग वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ेगा।


उदाहरण के तौर पर, अगर किसी निवेशक के पास मंगलवार तक HDFC AMC के 100 शेयर थे, तो उन्हें 100 बोनस शेयर और मिलेंगे और उनके पास मौजूदा शेयरों की कुल संख्या 200 हो जाएगी। हालांकि प्राइस एडजस्ट हो जाने से उनके शेयरों की कुल वैल्यू उतनी ही बनी रहेगी।

सितंबर तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के पास लगभग 4.1 लाख रिटेल निवेशक हैं, जिनकी कंपनी में कुल हिस्सेदारी 6.57% है। रिटेल निवेशक उन्हें कहते हैं, जिनकी अधिकतम शेयरहोल्डिंग 2 लाख रुपये तक होती है।

शेयरों में तेजी

बोनस इश्यू के एडजस्टमेंट के बाद HDFC AMC के शेयरों में तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में 0.75% की तेजी के साथ 2,688.5 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में स्टॉक में करीब 4% की गिरावट आई है, लेकिन साल 2025 में अब तक यह शेयर 29% की मजबूती दिखा चुका है। हालांकि, IPO के बाद से अब तक यह शेयर लगभग 5 गुना बढ़ चुका है। कंपनी का आईपीओ 1100 रुपये के भाव पर आया था।

यह भी पढ़ें- Stocks To Buy: 32% तक चढ़ सकते हैं इस ग्रीन एनर्जी कंपनी के शेयर, नुवामा ने दी 'Buy' रेटिंग

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।