Credit Cards

Bajaj Housing Finance: पहली तिमाही में 22% की ग्रोथ, क्या शेयरों पर दिखेगा असर?

Bajaj Housing Finance Share Price: बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने FY26 की पहली तिमाही में 22% की ग्रोथ दर्ज की है। इसके AUM में भी तगड़ा उछाल आया है। ऐसे में बजाज हाउसिंग का स्टॉक शुक्रवार को फोकस में रहेगा।

अपडेटेड Jul 03, 2025 पर 8:44 PM
Story continues below Advertisement
बजाज हाउसिंग के शेयर बुधवार को मामूली गिरावट के साथ ₹121.25 पर बंद हुए।

Bajaj Housing Finance: बजाज ग्रुप की दिग्गज कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (BHFL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। कंपनी ने बुधवार को एक्सचेंजों को दी गई शुरुआती जानकारी में बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका कुल कर्ज वितरण (Gross Disbursement) सालाना आधार पर 22% बढ़कर ₹14,640 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹12,004 करोड़ था।

BHFL के AUM में भी तगड़ा उछाल

बजाज हाउसिंग फाइनेंस की 30 जून 2025 तक कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (Assets Under Management - AUM) बढ़कर लगभग ₹1.20 लाख करोड़ हो गई। यह सालाना आधार पर 24% की ग्रोथ है। पिछली तिमाही की तुलना में इसमें ₹5,716 करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज की गई।


कंपनी की लोन बुक (Loan Assets) भी सकारात्मक रुझान दिखा रही है। यह आंकड़ा एक साल पहले के ₹85,283 करोड़ से बढ़कर ₹1.06 लाख करोड़ तक पहुंच गया है, जो आवास ऋण की लगातार मजबूत मांग और पोर्टफोलियो विस्तार को दिखाता है। BHFL ने बताया कि जारी किए गए आंकड़े अनंतिम हैं और अंतिम वैधानिक ऑडिट के अधीन रहेंगे।

BHFL के शेयरों का हाल

बजाज हाउसिंग के शेयर बुधवार को 0.08% की मामूली गिरावट के साथ ₹121.25 के स्तर पर बंद हुए। इस साल यानी 2025 में अब तक बजाज के शेयरों में 4.59% की गिरावट आई है। बजाज हाउसिंग का शेयर अपने ऑल टाइम हाई ₹188.50 से फिलहाल 35.67% नीचे है। इसका मार्केट कैप ₹1.01 लाख करोड़ है।

बजाज हाउसिंग का बिजनेस क्या है?

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (BHFL) बजाज फिनसर्व ग्रुप की सब्सिडियरी है। यह मुख्य रूप से होम लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, और डेवलपर फाइनेंस जैसी रिटेल और कॉर्पोरेट हाउसिंग फाइनेंस सेवाएं देती है।

कंपनी का फोकस अफोर्डेबल और प्रीमियम दोनों तरह के रियल एस्टेट सेगमेंट में ऋण सुविधा उपलब्ध कराने पर है। BHFL अपने सख्त अंडरराइटिंग स्टैंडर्ड, टेक्नोलॉजी-ड्रिवेन प्रोसेस और तेज डिलीवरी मॉडल के जरिए रियल एस्टेट फाइनेंसिंग सेक्टर में बड़ा नाम बन चुकी है।

यह भी पढ़ें : Piramal Pharma Block Deal: 10% त​क हिस्सेदारी बेच सकती है कार्लाइल, कितने करोड़ का रह सकता है सौदा

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।