Credit Cards

Balu Forge के शेयरों में 11% की दमदार रैली, पावरट्रेन सब-असेंबली की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिलने के बाद चढ़े शेयर

Balu Forge को मिले ट्रायल ऑर्डर में शुरू में सब-असेंबली के 10,000 सेटों की सप्लाई शामिल है, जिसे सालाना 50,000 से अधिक तक बढ़ाने की गुंजाइश है। इंजीनियरिंग कंपनी ने इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत सप्लाई शुरू कर दी है और आगामी तिमाहियों में रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद है

अपडेटेड Mar 15, 2023 पर 2:39 PM
Story continues below Advertisement
Balu Forge के शेयरों में आज 15 मार्च को 11 फीसदी की दमदार रैली देखने को मिली।

Balu Forge के शेयरों में आज 15 मार्च को 11 फीसदी की दमदार रैली देखने को मिली। इंट्राडे में यह शेयर 99.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था, जो कि इसका 52 वीक हाई है। हालांकि, इस समय यह 5 फीसदी की बढ़त के साथ 94.38 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी को मिडिल-ईस्ट की ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी से पावरट्रेन सब-असेंबली की सप्लाई के लिए ट्रायल ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद ही कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी आई है।

ऑर्डर से जुड़ी डिटेल

ट्रायल ऑर्डर में शुरू में सब-असेंबली के 10,000 सेटों की सप्लाई शामिल है, जिसे सालाना 50,000 से अधिक तक बढ़ाने की गुंजाइश है। इंजीनियरिंग कंपनी ने इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत सप्लाई शुरू कर दी है और आगामी तिमाहियों में रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद है। इन कंपोनेंट्स का इस्तेमाल उन इंजनों के प्रोडक्शन में किया जाएगा जो अलग-अलग तरह के ट्रैक्टरों को पावर देंगे। इंटरनेशनल मार्केट में कंपनी की मौजूदगी बढ़ाने की दिशा में इसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।


कंपनी ने क्या कहा?

बालू फोर्ज के चेयरमैन और MD जसपाल सिंह चंडोक ने कहा कि यह ऑर्डर कृषि क्षेत्र में कंपनी की स्थिति को मजबूत करेगा। इस ऑर्डर से कंपनी के लॉन्ग टर्म ग्रोथ प्लान को सपोर्ट मिलेगा और EBITDA मार्जिन भी बेहतर होने की उम्मीद है। Q3FY23 में कंपनी ने अपने राजस्व का 57 फीसदी हिस्सा एग्रीकल्चर सेगमेंट से प्राप्त किया था।

कंपनी के पास हर साल 360,000 क्रैंकशाफ्ट बनाने की एनुअल कैपिसिटी के साथ हर महीने 5,000 टन Forge कंपोनेंट्स का उत्पादन करने की क्षमता है। कंपनी की 80 से अधिक ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क हैं और यह डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट सेगमेंट दोनों में काम करती है। कंपनी ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह कर्नाटक में 52,000 वर्ग मीटर में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने जा रही है।

तिमाही नतीजे

तीसरी तिमाही में बालू फोर्ज के ऑपरेशन से होने वाले राजस्व में सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़त देखने को मिली और यह 89.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही में EBITDA सालाना आधार पर 56 फीसदी बढ़कर 20.1 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, मार्जिन 603bps बढ़कर 21.88 प्रतिशत हो गया। कंपनी का नेट प्रॉफिट 38 फीसदी बढ़कर 11.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। नेट प्रॉफिट मार्जिन भी 226 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।