Bandhan Bank के शेयर में इन दिनों काफी गिरावट देखने को मिली है। इस बीच बैंक अपने नए सीईओ की तलाश में जुट चुका है। दरअसल, बंधन बैंक के मौजूदा CEO चंद्र शेखर घोष ने हाल ही में रिटायरमेंट का ऐलान किया था। जिसके बाद अब नया CEO खोजने के लिए एग्जीक्यूटिव सर्च फर्म Egon Zehnder को हायर किया गया है। घटनाक्रम के जानकार सूत्र ने बताया कि Egon Zehnder ने बैंक में शीर्ष पद के लिए उम्मीदवारों की पहचान करने का काम शुरू कर दिया है। बैंक ने सीईओ की खोज के लिए एगॉन ज़ेन्डर को हायर किया है। एजेंसी के जरिए बैंक को अपनी शॉर्टलिस्ट देने में कुछ समय लगेगा। बंधन बैंक ने 5 अप्रैल को कहा कि घोष 9 जुलाई को अपना मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने के बाद एमडी और सीईओ के पद से रिटायर हो जाएंगे।
घोष ने कहा कि कार्यकारी पदों से हटने का उनका निर्णय खुद का था और बैंक ने पहले ही एक नए CEO की तलाश शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा कि वो करीब एक साल से रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे थे और अब इस बारे में फैसला कर लिया है। घोष की टिप्पणी उन अटकलों की पृष्ठभूमि में आई है कि आरबीआई ने उन्हें सीईओ और एमडी के रूप में एक और कार्यकाल देने से इनकार कर दिया है।
उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट के बाद वह ग्रुप की होल्डिंग कंपनी के स्तर पर एक "रणनीतिक भूमिका" निभाएंगे और ग्रुप के व्यावसायिक क्षेत्रों को सलाह देंगे। बंधन बैंक की होल्डिंग कंपनी के तहत बीमा और म्यूचुअल फंड सहायक कंपनियां हैं। बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड के पास ऋणदाता का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा है। घोष बैंक के फाउंडर भी हैं। घोष के पास माइक्रोफाइनेंस और डेवलपमेंट सेक्टर में 30 से ज्यादा वर्षों का अनुभव है।
उन्होंने कहा, "चुनौतियों के बावजूद, लगभग नौ वर्षों में, बंधन बैंक ने जमा के रूप में 1.35 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं और 31 मार्च, 2024 तक अग्रिम राशि 1.28 लाख करोड़ रुपये थी। साल-दर-साल वृद्धि प्रभावशाली रही है। बैंक के परिवार में 3 करोड़ से अधिक उधारकर्ता और जमाकर्ता और 75,000 से अधिक कर्मचारी हैं।"
Bandhan Bank के शेयर की कीमत 19 अप्रैल को 173.80 रुपये के भाव पर बंद हुई। इसके साथ ही शेयर ने पिछले पांच दिन में 6% से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं इस साल शेयर 20% से ज्यादा गिरा है। एनएसई पर शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 272 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 170.30 रुपये है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।