बाजार की शुरुआत आज सपाट रही है। इधर मीडिल ईस्ट संकट और US में मिल्टन तूफान के चलते कच्चे तेल में 3 परसेंट का उछाल आया है और ब्रेंट 79 डॉलर के पास पहुंचा। ऐसे में भारतीय बाजार की आज की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी में कुछ समय के लिए सख्ती से सिर्फ इंट्राडे ट्रेड करें। वीकेंड में पोजीशन लेकर जा रहे हैं तो ठीक से हेजिंग जरूरी है। पोजीशनल लॉन्ग सौदों में 24,700 का सख्त SL लगाएं। पोजीशन लॉन्ग वाले ट्रेडर्स क्लोजिंग में पुट खरीदकर हेज करें।
वहीं आज के कारोबार में HCL Technologies, Hindalco, Bajaj Auto, ONGC, Wiproनिफ्टी के टॉप गेनर हैं। वहीं Cipla, TCS, Asian Paints, ICICI Bank और Bharti Airtel टॉप लूजर हैं। ऐसे में बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। तो आइए डालते है उनके बिग स्टॉक्स पर एक नजर।
बंधन बैंक पर फोकस (GREEN)
अनुज सिंघल बंधन बैंक के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि RBI ने पार्थ सेनगुप्ता को 3 साल के लिए MD&CEO नियुक्त किया है। पार्थ सेनगुप्ता की नियु्क्ति पॉजिटिव होनी चाहिए। पार्थ सेनगुप्ता SBI के डिप्टी MD और चीफ क्रेडिट ऑफिसर रहे हैं । उन्होंने SBI के बाद IOB के MD और CEO की जिम्मेदारी निभाई थी। पार्थ सेनगुप्ता बंगाल के अहम बाजार में भी काम कर चुके हैं।
अनुज सिंघल ने आगे कहा कि बैंक को CGFMU क्लेम के तौर पर 310 करोड़ रुपये मिलेंगे। बैंक की 230 करोड़ रुपये की रिकवरी से भी मुनाफे में बढ़त होगी। 1x FY26 adj PB पर वैल्युएशन काफी आकर्षक लग रहा है।
इस बीच ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने बंधन बैंक को "Buy" कॉल दी है और स्टॉक के लिए 240 रुपये प्रति शेयर का टारगेट सेट किया है। जेफरीज ने कहा है कि पार्थ सेनगुप्ता की MD & CEO पद पर नियुक्ति बैंक के लिए पॉजिटिव होगी।
वहीं अनुज सिंघल आईटी सेक्टर की LTIM, एम्फैसिस इन दोनों कंपनियों पर भी बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि TCS के नतीजों से दोनों के लिए पॉजिटिव संकेत मिले है। TCS के लिए BFSI सेक्टर अच्छा रहा है। LTIM, एम्फैसिस का BFSI में बड़ा एक्सपोजर रखते है। अनुज सिंघल ने कहा कि इन दोनों स्टॉक को आज गैप डाउन पर खरीदना एक अच्छा मौका होगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।