Gold Investment : डिजिटल गोल्ड पर सेबी की चेतावनी, धोखाधड़ी हुई तो फंस जाएगा पैसा

Digital gold : SEBI की चेतावनी में आगे कहा गया है कि कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डिजिटल गोल्ड को प्रोमोट कर रहे हैं। इसको फिजिकल गोल्ड के विकल्प के तौर प्रमोट किया जा रहा है। तमाम प्लेटफॉर्म डिजिटल गोल्ड में निवेश की पेशकश कर रहे हैं। डिजिटल गोल्ड सिक्योरिटीज में नोटिफाई नहीं है। यह कमोडिटी डेरिवेटिव्स के रूप में भी रेगुलेटेड नहीं है

अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 6:19 PM
Story continues below Advertisement
SEBI news: ई-गोल्ड के निवेश को कोई रेगुलेटरी सुरक्षा नहीं है। ई-गोल्ड के निवेश इन्वेस्टर सेफ्टी सिस्टम के दायरे से बाहर हैं

Gold Investment : सेबी ने डिजिटल गोल्ड को निवेश के लिए सुरक्षित नहीं माना है। सेबी का कहा है कि ये उनके रेगुलटेरी दायरे में नहीं आता है। ऐसे में अगर निवेशकों को नुकसान हुआ तो उन्हें सुरक्षा नहीं मिलेगी। सेबी की इस चेतावनी को समझाते हुए सीएनबीसी-आवाज़ की कमोडिटी एडिटर मनीषा गुप्ता ने बताया है कि 'डिजिटल गोल्ड' सेफ नहीं है। SEBI ने इसको ध्यान में रखते हुए निवेशकों के लिए चेतावनी जारी की है। रेगुलेटरी दायरे से बाहर डिजिटल गोल्ड में निवेश में बड़े जोखिम की आशंका है। कई प्लेटफॉर्म डिजिटल गोल्ड जारी कर रहे हैं।

SEBI की चेतावनी में आगे कहा गया है कि कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डिजिटल गोल्ड को प्रोमोट कर रहे हैं। इसको फिजिकल गोल्ड के विकल्प के तौर प्रमोट किया जा रहा है। तमाम प्लेटफॉर्म डिजिटल गोल्ड में निवेश की पेशकश कर रहे हैं। डिजिटल गोल्ड सिक्योरिटीज में नोटिफाई नहीं है। यह कमोडिटी डेरिवेटिव्स के रूप में भी रेगुलेटेड नहीं है।

कोई नहीं आएगा काम?

ई-गोल्ड के निवेश को कोई रेगुलेटरी सुरक्षा नहीं है। ई-गोल्ड के निवेश इन्वेस्टर सेफ्टी सिस्टम के दायरे से बाहर हैं। अगर कोई धोखाधड़ी हुई या कंपनी दिवालिया हुई। तो आपका पैसा फंस जाएगा। आपको सिक्योरिटी मार्केट सिस्टम से मदद नहीं मिल पाएगी।

ई-गोल्ड नहीं तो कहां करें निवेश?


अब सवाल ये है कि अगर ई-गोल्ड सुरक्षित नहीं है तो कहां करें निवेश? इस पर निवेशकों को सेबी की सलाह है कि वे गोल्ड ETF और EGR में निवेश करें। SEBI का कहना है की ETF और EGR दोनों रेगुलटेरी दायरे में आते हैं।

New-age Stocks : वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में 11 में से 7 न्यू एज लिस्टेड कंपनियों को हुआ घाट, फिर भी निवेशकों का जोश हाई!

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।