Credit Cards

बैंक निफ्टी ने हिट किया ऑलटाइम हाई, इस साल अब तक 9% भागने क्या बाद क्या अभी भी बाकी है दम?

Bank Nifty at all-time high : बैंकिंग इंडेक्स बैंक निफ्टी ने मंगलवार को नया ऑलटाइम हाई हिट किया है। एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक जैसे बड़े शेयरों में मजबूत बढ़त से इस इंडेक्स को सबसे ज्यादा ताकत मिली है

अपडेटेड Jun 03, 2025 पर 12:01 PM
Story continues below Advertisement
2025 में अब तक निफ्टी बैंक इंडेक्स में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिससे एक साल में 9.7 फीसदी का रिटर्न मिला है। 52-सप्ताह के निचले स्तर से इस इंडेक्स में 15 फीसदी की रिकवरी हुई है।

Bank Nifty at record high : मंगलवार, 3 जून को बैंकिंग इंडेक्स बैंक निफ्टी ने नया ऑलटाइम हाई हिट किया है। इस तेजी में एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक जैसे दिग्गज शेयरों के मजबूत प्रदर्शन का सबसे ज्यादा योगदान रहा है। हालांकि 11.30 मिनट के आसपास बैंक निफ्टी 153.40 अंक यानी 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 55,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। हालांकि इसने इंट्राडे में आज 56,161.40 का लाइफ टाइम हाई भी हिट किया है।

निफ्टी बैंक इंडेक्स में फेडरल बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयर हैं। इनमें आज 0.5 फीसदी से 1.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, दूसरी तरफ आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे दिग्गज शेयरों ने इंडेक्स पर दबाव बनाया है। इन शेयरों में 0.80 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है।

2025 में अब तक निफ्टी बैंक इंडेक्स में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिससे एक साल में 9.7 फीसदी का रिटर्न मिला है। 52-सप्ताह के निचले स्तर से इस इंडेक्स में 15 फीसदी की रिकवरी हुई है। ये बैंकिंग सेक्टर में लगातार हो रहे बदलाव का संकेत है।


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 6 जून, 2025 को होने वाली अपनी आगामी बैठक में बेंचमार्क रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती किए जाने की उम्मीद के कारण ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील स्टॉक फोकस में हैं। नए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​की लीडरशिप में RBI ने पहले ही अपनी पिछली दो बैठकों में रेपो दर को 50 बेसिस प्वाइंट तक कम कर दिया है, जिससे यह 6.5 फीसदी से घटकर 6 फीसदी हो गई है।

तमाम अर्थशास्त्रियों को जून में 25 बेसिस प्वाइंट की और कटौती की उम्मीद है। जबकि कुछ का मानना है कि रेपो रेट की टर्मिनल दर 5 फीसदी से 5.25 फीसदी की रेंज में रह सकती है। महंगाई के दबाव में कमी के कारण खाने-पीने की चीजों की कीमतों में कमी आई है। अच्छे मॉनसून की संभावना को देखते हुए आगे महंगाई में और कमी आने की उम्मीद दिख रही है।

Q4 नतीजों पर आई मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट, जानिए वित्त वर्ष 2026 में कौन से सेक्टर्स करेंगे कमाल

इस बीच, भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूत बढ़त जारी है, वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में जीडीपी में 7.4 फीसदी की बढ़त हुई है। एमके ग्लोबल के अर्थशास्त्रियों का कहना है कि चौथी तिमाही की मजबूत बढ़त को आंशिक रूप से सरकारी खर्च में बढ़त से सपोर्ट मिला है। सरकार द्वारा कैपेक्स में की गई बढ़त से अर्थव्यवस्था में मजबूती आई है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।