बैंक निफ्टी ने आज लगातार चार दिन से चल रही गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया है। 27 फरवरी को इसमें बढ़त देखने को मिल रही है। एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। यह तेजी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) को दिए जाने वाले बैंक ऋणों पर रिस्क वेटेज बढ़ाने के अपने पहले के फैसले को पलटने के बाद आई है। यह एक ऐसा कदम है जिससे बैंकों को बड़ी मात्रा में नकदी मिलेगी जिसका इस्तेमाल वे कर्ज देने के लिए कर सकेंगे। यह सिस्टम में नकदी बढ़ाने के नजरिए से RBI का एक अहम फैसला है।