Bank Nifty रिकॉर्ड हाई पर, पहुंचा 58900 के पार, 8 महीने में 24% का उछाल, अब आगे ये है रुझान

Bank Nifty at record high: पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के 12 दिग्गज बैंकों का निफ्टी इंडेक्स बैंक निफ्टी आज रॉकेट की स्पीड से ऊपर बढ़ा और उछलकर यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। पहली बार इसने 58,900 का लेवल पार किया है। जानिए चार्ट पर क्या हाल है और आगे की चाल को लेकर एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 11:32 AM
Story continues below Advertisement
Bank Nifty at record high: बैंक निफ्टी के सभी 12 स्टॉक्स ग्रीन जोन में हैं। सबसे तगड़ी तेजी एयू बैंक, केनरा बैंक और पीएनबी में है जिनके शेयर 2% से अधिक उछले हैं।

Bank Nifty at record high: देश के 10 बड़े बैंकों के शेयरों की चाल को ट्रैक करने वाला बैंक निफ्टी इस साल मार्च महीने के पहले हाफ में टूटकर 47,700 के करीब तक चला गया था। हालांकि फिर इसने जोरदार रिकवरी की और इन आठ महीनों में यह करीब 24% रिकवर होकर आज पहली बार 58,900 के पार चला गया। आज की बात करें तो आज यह लगातार सातवें कारोबारी दिन ग्रीन है। एक्सपर्ट्स इसमें आगे भी जोरदार तेजी के रुझान देख रहे हैं। फिलहाल यह 0.71% की बढ़त के साथ ₹58,933.80 पर है। इंट्रा-डे में यह 0.79% यानी 462.3 प्वाइंट्स उछलकर 58,979.85 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंच गया था। वहीं करीब 8 महीने पहले 11 मार्च को यह 47,702.90 पर था जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है और इससे यह 23.63% रिकवर होकर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा।

Bank Nifty के इंडिविजुअल स्टॉक्स की क्या है स्थिति?

बैंक निफ्टी के सभी 12 स्टॉक्स ग्रीन जोन में हैं। सबसे तगड़ी तेजी एयू बैंक, केनरा बैंक और पीएनबी में है जिनके शेयर 2% से अधिक उछले हैं। इसके बाद आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और एक्सिस बैंक और कोटक बैंक में भी 1-1% से अधिक बढ़त है। वहीं एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, फेडरल बैंक और एचडीएफसी बैंक ग्रीन तो हैं लेकिन इनमें 1% से कम तेजी है।


क्या है एक्सपर्ट्स का रुझान?

एनालिस्ट्स का मानना है कि बुलिश स्ट्रक्चर काफी मजबूत है यानी कि बैंक निफ्टी के और ऊपर जाने की संभावनाएं बढ़ी हैं। इसे मजबूत वीकली सेटअप और बैंकों में मजबूत रुझान बने रहने से सपोर्ट मिल रहा है। च्वाइंस इक्विटी ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट (रिसर्च) हार्दिक मतालिया का कहना है कि बैंक निफ्टी पिछले हफ्ते वीकली बेसिस पर 1.11% मजबूत होकर 58,517.55 पर बंद हुआ था। हार्दिक का कहना है कि वीकली चार्ट पर स्ट्रॉन्ग बुलिस कैंडल बना है जिससे खरीदारी के मजबूत रुझान का संकेत मिल रहा है। उनका मानना है कि 58,500 के ऊपर बने रहने पर इसमें साइडवेज से बुलिश मोमेंटम दिख सकता है। उनका कहना है कि अहम मूविंग एवरेज से ऊपर होने से इसमें आगे भी अच्छी तेजी का रुझान है। उनका मानना है कि अपसाइड इसे 59 हजार के लेवल पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है तो डाउनसाइड 58,000 और 57,500 अहम सपोर्ट लेवल हैं। हार्दिक को उम्मीद है कि एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के साथ-साथ पब्लिक सेक्टर से एसबीआई और केनरा बैंक दम दिखा सकते हैं।

एसबीआई सिक्योरिटीज के हेड (टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च) सुदीप शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर है जो 67.08 के आरएसआई के साथ मजबूती से बुलिश माहौल में है और स्टॉकेस्टिक आरएसआई पॉजिटिव क्रॉसओवर में है। उनका कहना है कि एमएसीडी हिस्टोग्राम में कमजोरी धीरी-धीरे कम हो रही है जो मोमेंटम में सुधार का संकेत है। उनका कहना है कि 58,800 के ऊपर अगर बैंक निफ्टी टिकता है तो यह 59,500 की तरफ बढ़ सकता है। वहीं डाउनसाइड 57,800-57,700 जोन में इसका मजबूत सपोर्ट है।

Yes Bank में हिस्सेदारी बढ़ाएगी SMBC! ये है सबसे बड़ी शेयरहोल्डर का बिग प्लान

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।