Get App

Bank Nifty दिवाली के पहले छू सकता है 60000 का स्तर, इन चार शेयरों में होगी बंपर कमाई

एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि मजबूत टेक्निकल इंडीकेटरों और मजबूत सेक्टोरल भागीदारी के दम पर, निफ्टी आने वाले हफ्तों में तेजी जारी रखने को लिए तैयार है। जल्दी ही यह 25,800 के स्तर को छू सकता है। इसके बाद शॉर्ट टर्म में यह 26,100 तक का स्तर छू सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 29, 2025 पर 9:55 AM
Bank Nifty  दिवाली के पहले छू सकता है 60000 का स्तर, इन चार शेयरों में होगी बंपर कमाई
सुदीप ने कहा कि वे एफल, एबॉट इंडिया, इंडिगो और एमसीएक्स इंडिया पर तेजी का नजरिया रखते हैं। तकनीकी नजरिए से ये सभी चार स्टॉक अपने-अपने ऑलटाइम हाई या उसके करीब कारोबार कर रहे हैं

एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का मानना ​​है कि दिवाली से पहले बैंक निफ्टी 60,000 के माइल स्टोन को छूने के लिए अच्छी स्थिति में दिख रहा है। डेली चार्ट पर नजर आ रहे स्टेज-2 कप पैटर्न से हाल ही में आया ब्रेकआउट एक क्लासिक कंटीन्यूअस फॉर्मेशन होता है जो आमतौर पर एक मजबूत अपवर्ड लेग की शुरुआत का संकेत देता है।

उनका मानना है कि तकनीकी रूप से, बैंक निफ्टी अपने सभी अहम शॉर्ट और लॉन्ग मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। इसके अलावा डेली और वीकली चार्ट पर मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई और एमएसीडी भी तेजी के संकेत दे रहे हैं।

अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए सुदीप ने कहा कि उन्हें एफ़ल (Affle), एबॉट इंडिया (Abbott India), इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation )और एमसीएक्स इंडिया (MCX India) में आगे अच्छी तेजी की संभावना दिख रही है। उन्होंने कहा कि ये सभी चार शेयर वर्तमान में अपने-अपने ऑलटाइम हाई पर पर या उसके आस-पास कारोबार कर रहे हैं जो इनमें मज़बूती और अंतर्निहित मांग का स्पष्ट संकेत है।"

बैंक निफ्टी पर बात करते हुए सुदीप ने कहा कि दिवाली से पहले बैंक निफ्टी 60,000 के मील का पत्थर छूने के लिए तैयार है। पिछले दो कारोबारी सत्रों में इंडेक्स ने नया ऑलटाइम हाई बनाया है। बैंक निफ्टी, निफ्टी 50 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, जो अभी भी अपने रिकॉर्ड स्तरों से लगभग 2.5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। यह तुलनात्मक मजबूती मौजूदा बाजार रैली में बैंकिंग सेक्टर के नेतृत्व को मजबूत करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें