एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का मानना है कि दिवाली से पहले बैंक निफ्टी 60,000 के माइल स्टोन को छूने के लिए अच्छी स्थिति में दिख रहा है। डेली चार्ट पर नजर आ रहे स्टेज-2 कप पैटर्न से हाल ही में आया ब्रेकआउट एक क्लासिक कंटीन्यूअस फॉर्मेशन होता है जो आमतौर पर एक मजबूत अपवर्ड लेग की शुरुआत का संकेत देता है।