Bank Nifty News : एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के मजबूत दूसरी तिमाही के कारोबारी अपडेट के बाद बैंक शेयरों में आई मजबूत खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी इंडेक्स सोमवार को लगातार पांचवें सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में शामिल सभी 12 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसके चलते बैंक निफ्टी इंडेक्स नें 450 अंक (0.8%) की बढ़त के साथ 56,000 अंक के स्तर को फिर से हासिल कर लिया है। चॉइस ब्रोकिंग की तकनीकी एवं डेरिवेटिव एनालिस्ट अमृता शिंदे का कहना है कि बैंक निफ्टी में नीचे की ओर 55,000 और ऊपर की ओर 56,000 के स्तर पर नजर रखने की जरूरत है। ये लेवल ही बैंक निफ्टी की आगे की दिशा तय करेंगे।
कोटक महिंद्रा बैंक में 1.5% की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं,निफ्टी 50 इंडेक्स में सबसे ज़्यादा वेटेज वाले स्टॉक एचडीएफसी बैंक में 0.7% की बढ़ोतरी नजर आ रही है। इन दोनों शेयरों ने सितंबर तिमाही में 15% और 10% की ऋण वितरण ग्रोथ ( loan disbursal growth) दर्ज की है।
कोटक महिंद्रा बैंक की CASA डिपॉजिट में दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 6.2% की बढ़त देखने को मिली है। सिटी के एन्लिस्टों का कहना है कि बैंक की नेट एडवांस ग्रोथ दर 15.8% रही है जो उनके 14.7% के अनुमान से कहीं ज़्यादा है।
एचडीएफसी बैंक की डिपॉजिट 30 सितंबर, 2025 तक लगभग 27.1 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल सितंबर में दर्ज 23.5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़ से 15.1% अधिक है।
एचडीएफसी बैंक की एवरेज CASA डिपॉजिट सितंबर 2025 तिमाही में 8,770 अरब रुपये रही, जो सितंबर 2024 तिमाही के 8,084 अरब रुपये से लगभग 8.5 प्रतिशत ज्यादा है।
जेफरीज के एनलिस्ट प्रखर शर्मा और विनायक अग्रवाल का कहना है कि एचडीएफसी बैंक की क्रेडिट ग्रोथ की दर में और सुधार हुआ है और यह 10 फीसदी हो गई है। इसमें दो तिमाहियों में 5% की अच्छी ग्रोथ नजर आई है। सिटी रिसर्च का कहना है कि एचडीएफसी बैंक के ग्रॉस एडवांसेज में अच्छी बढ़त हुई है। यह उम्मीद के भी बेहतर रही है।
सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर भी दूसरी तिमाही के मजबूत आंकड़ों के बाद 3.07% बढ़कर 272.05 रुपये पर पहुं गए, जो 15 महीने का इसका उच्चतम स्तर है। पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी बैंक ऑफ बड़ौदा में ही आई है। 30 सितंबर, 2025 तक बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्लोबल कारोबार सालाना आधार पर 10.47% बढ़कर 27.79 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बैंक के ग्लोबल एडवांस और डिपॉजिट में सालाना आधार पर 11.9% और 9.28% फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में बैंक का ग्लोबल एडवांस 12.79 लाख करोड़ रुपये पर और डिपॉजिट 15 लाख करोड़ रुपये रहा है। नोमुरा के एनालिस्ट अंकित बिहानी का कहना है कि पिछली तिमाही की तुलना में बैंक के ऋण और जमा दोनों में अच्छी ग्रोथ हुई है।
चोलामंडलम सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च प्रमुख धर्मेश कांत ने रॉयटर्स से कहा कि सरकारी बैंकों और गैर-बैंकिंग कंपनियों के तिमाही कारोबारी अपडेट मजबूत रहे हैं। निजी क्षेत्र के बैंक भी काफी हद तक इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इससे नतीजों के मौसम में बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों को लेकर सकारात्मक भावना बनी रहेगी।"
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।