Bank Nifty Trend : मंथली एक्सपायरी के दिन निफ्टी बैंक फुल एक्शन में, 1% से ज्यादा भागे HDFC बैंक और एक्सिस बैंक

Bank Nifty trend: पिछले शिखर से इस शिखर तक के रिटर्न पर नजर डालें तो AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 5.5 फीसदी,कोटक बैंक ने 2.9 फीसदी, HDFC बैंक ने 1.3 फीसदी, एक्सिस बैंक ने 0.9 फीसदी और ICICI बैंक ने 0.3 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न दिया है

अपडेटेड Jun 26, 2025 पर 2:23 PM
Story continues below Advertisement
HDB फाइनेंस IPO को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला है। HDB फाइनेंस IPO से HDFC बैंक को 10,000 करोड़ रुपए मिलेंगे। रकम मिलने से बैंक की कैपिटल बढ़ेगी और LCR सुधरेगा

Bank Nifty trend : मंथली एक्सपायरी के दिन निफ्टी बैंक फुल एक्शन में दिख रहा है। 13 कारोबारी सत्रों बाद आज निफ्टी बैंक ने फिर से रिकॉर्ड ऊंचाई छू लिया है। इसके साथ ही HDFC BANK भी नए शिखर पर पहुंच गया है। 9 जून के बादनिफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर दिख रहा है। HDFC बैंक और AU स्मॉल फाइनेंस बैंक नए शिखर पर दिख रहे हैं। रेपो रेट और CRR कटौती से सिस्टम में नकदी बढ़ी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे लोन ग्रोथ बढ़ेगा। इस साल निफ्टी बैंक सबसे ज्यादा चढ़ने वाला इंडेक्स रहा है।

पिछले शिखर से इस शिखर तक रिटर्न

पिछले शिखर से इस शिखर तक के रिटर्न पर नजर डालें तो AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 5.5 फीसदी,कोटक बैंक ने 2.9 फीसदी, HDFC बैंक ने 1.3 फीसदी, एक्सिस बैंक ने 0.9 फीसदी और ICICI बैंक ने 0.3 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं, दूसरी तरफ SBI ने 3.2 फीसदी, PNB ने 3.2 फीसदी, केनरा बैंक ने केनरा बैंक ने 3.3 फीसदी और बैंक ऑफ बड़ौदा ने 4.3 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है।


Metal stocks: गोल्डन क्रॉसओवर के बाद निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी, जानिए क्या कहती है कोटक की रिपोर्ट

2025 में निफ्टी बैंक सबसे ज्यादा चले शेयर

2025 में निफ्टी बैंक ने 12 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 46 फीसदी, कोटक बैंक ने 23 फीसदी, एक्सिस बैंक ने 15 फीसदी, HDFC बैंक ने 13 फीसदी और ICICI बैंक ने 12 फीसदी रिटर्न दिया है।

HDFC बैंक में तेजी के ट्रिगर

HDB फाइनेंस IPO को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला है। HDB फाइनेंस IPO से HDFC बैंक को 10,000 करोड़ रुपए मिलेंगे। रकम मिलने से बैंक की कैपिटल बढ़ेगी और LCR सुधरेगा।

क्या बैंक निफ्टी जल्द ही 58,000 का स्तर पार कर जाएगा?

मार्केट एक्सपर्ट्स की राय है कि बैंक निफ्टी में अभी और तेजी बाकी है। ये नए शिखर बना सकता है। मोतीलाल ओसवाल के सीनिय वाइस प्रेसीडेंट और डेरिवेटिव एंड टेक्निकल रिसर्च हेड चंदन तपारिया ने कहा कि कुल मिलाकर उन्हें उम्मीद है कि बैंक निफ्टी अगले 2-3 हफ्ते में 58,000 के स्तर को पार कर जाएगा। अगर यह 56,250 से ऊपर बना रहता है,तो आज ही इसमें 57,050 का लक्ष्य हासिल होने की उम्मीद है। चंदन को उम्मीद है कि इस एक्सपायरी के बाद निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में तेजी जारी रहेगी।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।