Bank Nifty trend : मंथली एक्सपायरी के दिन निफ्टी बैंक फुल एक्शन में दिख रहा है। 13 कारोबारी सत्रों बाद आज निफ्टी बैंक ने फिर से रिकॉर्ड ऊंचाई छू लिया है। इसके साथ ही HDFC BANK भी नए शिखर पर पहुंच गया है। 9 जून के बादनिफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर दिख रहा है। HDFC बैंक और AU स्मॉल फाइनेंस बैंक नए शिखर पर दिख रहे हैं। रेपो रेट और CRR कटौती से सिस्टम में नकदी बढ़ी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे लोन ग्रोथ बढ़ेगा। इस साल निफ्टी बैंक सबसे ज्यादा चढ़ने वाला इंडेक्स रहा है।
