Get App

Bank Nifty Trend : मंथली एक्सपायरी के दिन निफ्टी बैंक फुल एक्शन में, 1% से ज्यादा भागे HDFC बैंक और एक्सिस बैंक

Bank Nifty trend: पिछले शिखर से इस शिखर तक के रिटर्न पर नजर डालें तो AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 5.5 फीसदी,कोटक बैंक ने 2.9 फीसदी, HDFC बैंक ने 1.3 फीसदी, एक्सिस बैंक ने 0.9 फीसदी और ICICI बैंक ने 0.3 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न दिया है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 2:23 PM
Bank Nifty Trend : मंथली एक्सपायरी के दिन निफ्टी बैंक फुल एक्शन में, 1% से ज्यादा भागे HDFC बैंक और एक्सिस बैंक
HDB फाइनेंस IPO को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला है। HDB फाइनेंस IPO से HDFC बैंक को 10,000 करोड़ रुपए मिलेंगे। रकम मिलने से बैंक की कैपिटल बढ़ेगी और LCR सुधरेगा

Bank Nifty trend : मंथली एक्सपायरी के दिन निफ्टी बैंक फुल एक्शन में दिख रहा है। 13 कारोबारी सत्रों बाद आज निफ्टी बैंक ने फिर से रिकॉर्ड ऊंचाई छू लिया है। इसके साथ ही HDFC BANK भी नए शिखर पर पहुंच गया है। 9 जून के बादनिफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर दिख रहा है। HDFC बैंक और AU स्मॉल फाइनेंस बैंक नए शिखर पर दिख रहे हैं। रेपो रेट और CRR कटौती से सिस्टम में नकदी बढ़ी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे लोन ग्रोथ बढ़ेगा। इस साल निफ्टी बैंक सबसे ज्यादा चढ़ने वाला इंडेक्स रहा है।

पिछले शिखर से इस शिखर तक रिटर्न

पिछले शिखर से इस शिखर तक के रिटर्न पर नजर डालें तो AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 5.5 फीसदी,कोटक बैंक ने 2.9 फीसदी, HDFC बैंक ने 1.3 फीसदी, एक्सिस बैंक ने 0.9 फीसदी और ICICI बैंक ने 0.3 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं, दूसरी तरफ SBI ने 3.2 फीसदी, PNB ने 3.2 फीसदी, केनरा बैंक ने केनरा बैंक ने 3.3 फीसदी और बैंक ऑफ बड़ौदा ने 4.3 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें