51000 से 51500 की रेंज में रहेगा बैंक निफ्टी, एसबीआई ,आईसीआईसीआई बैंक लग रहें अच्छे- वीरेंद्र कुमार

Nifty Strategy for Today: वीरेंद्र ने कहा कि निफ्टी बैंक को कल के बेस से पुलबैक मिला। 51400 तक का स्विंग मिला जो कि हमारा मुनाफावसूली का जोन भी था। ICICI बैंक और SBI अच्छे लग रहे हैं। ट्रेड सेटअप के हिसाब से बैंक निफ्टी आज 51000 से 51500 की रेंज दिखती है

अपडेटेड Aug 28, 2024 पर 8:20 AM
Story continues below Advertisement
Nifty Strategy for Today:वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि ऑप्शन राइटर्स के जोन में फंसा है और भारी मात्रा में ऑप्शन राइटिंग देखने को मिली।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 25078-25089/25110 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 25161-25186/25209 के लेवल पर नजर आ रहा है। इसमें पहला बेस 24939-24877 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 24831-23771 के लेवल पर दिख रहा है।वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि ऑप्शन राइटर्स के जोन में फंसा है और भारी मात्रा में ऑप्शन राइटिंग देखने को मिली। तेजी में अब FIIs का पूरा सपोर्ट मिलेगा । कैश में खरीदारी, इंडेक्स लॉन्ग और शॉर्ट भी कवर किए है। निफ्टी में 25000 पर पुट राइटर्स का कब्जा है और इसका पहला बेस 24939-24877 पर है। उन्होंने कहा कि इस जोन तक की गिरावट को खरीदे, 25100-25200 जोन पर कॉल राइटिंग देखने को मिलेगी।

अब निफ्टी में सिर्फ 25078 का पुराना हाई बड़ी रुकावट बन रहा है। 25078 के ऊपर एक बार निकले तो 25089-25110 जोन मिल सकते हैं। 25110 के ऊपर 25186-25209 मिल सकता है।

निफ्टी बैंक पर रणनीति


बैंकिंग इंडेक्स पर रणनीति बताते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 51410-51529 पर दिख रहा है। इसमें बड़ा रेजिस्टेंस51677-51743/51910 के लेवल पर नजर आ रहा है। इसमें पहला बेस 51010-50810 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 50590-50467 के स्तर पर दिख रहा है।

वीरेंद्र ने कहा कि निफ्टी बैंक को कल के बेस से पुलबैक मिला। 51400 तक का स्विंग मिला जो कि हमारा मुनाफावसूली का जोन भी था। ICICI बैंक और SBI अच्छे लग रहे हैं। ट्रेड सेटअप के हिसाब से बैंक निफ्टी आज 51000 से 51500 की रेंज दिखती है। ज्यादा जोखिम वाले ट्रेडर पहले बेस पर खरीदें और पहले रजिस्टेंस पर निकलें। 50810-50590 के ऊपर शॉर्ट का सोचें भी नहीं। 51529 के ऊपर टिके तो ही बड़ी तेजी होगी।

 

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।