Credit Cards

BoB Shares: Q3 में बढ़ा प्रॉफिट और इनकम, फिर क्यों शेयर आए एक साल के निचले स्तर पर?

BoB Shares: चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में Bank of Baroda (BoB) का मुनाफा और इनकम बढ़ गया। इसके बावजूद नतीजे आने के अगले कारोबारी दिन आज शेयर इतनी तेज से नीचे गिरे कि यह एक साल के निचले स्तर पर आ गया। जानिए कि नतीजे में ऐसा क्या रहा, जिसने शेयरों पर बिकवाली का दबाव बनाया और आगे क्या रुझान है?

अपडेटेड Jan 31, 2025 पर 5:44 PM
Story continues below Advertisement
BoB Shares: दिग्गज पीएसयू बैंक बीओबी (Bank of Baroda) के दिसंबर तिमाही के नतीजे पर आज शेयर टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गए।

BoB Shares: दिग्गज पीएसयू बैंक बीओबी के दिसंबर तिमाही के नतीजे पर आज शेयर टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने गुरुवार 30 जनवरी को तिमाही नतीजे जारी किए थे और आज शुक्रवार 31 जनवरी को शेयर धड़ाम हो गए। ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस घटा दिया, इसने भी शेयरों पर काफी दबाव बनाया। दिन के आखिरी में आज बीएसई पर यह 4.07 फीसदी की गिरावट के साथ ₹213.40 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.10 फीसदी टूटकर एक साल के निचले स्तर ₹211.10 पर आ गया था। पिछले साल 3 जून 2024 को यह ₹298.45 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।

आखिर क्यों टूटे BoB के शेयर?

बैंक ऑफ बड़ौदा का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5.6 फीसदी बढ़कर 4837 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। गुरुवार को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद जारी नतीजे में बैंक ने खुलासा किया कि दिसंबर तिमाही में बैंक की कुल आय ₹31,416 करोड़ से बढ़कर ₹34,676 पर पहुंच गई। ग्रॉस एनपीए भी सालाना आधार पर 3.08 फीसदी से गिरकर 2.43 फीसदी और नेट एनपीए 0.70 फीसदी से फिसलकर 0.59 फीसदी पर रह गया। इन सब पॉजिटिव के बावजूद झटका ये लगा कि इसकी नेट इंटेरेस्ट इनकम अनुमान से कम रही और साथ ही नेट इंटेरेस्ट मार्जिन तिमाही आधार पर 2 फीसदी गिर गया। दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट इंटेरेस्ट मार्जिन सालाना आधार पर 2.8 फीसदी बढ़कर 11,417 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके चलते ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस घटा दिया और शेयरों को करारा शॉक लगा और यह फिसल गया।


Bank of Baroda में निवेश का अब क्या है टारगेट प्राइस?

दिसंबर तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे तो ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस घटा दिया। जेफरीज और एचएसबीसी ने इसका टारगेट प्राइस घटाकर ₹250 कर दिया है। नुवामा का कहना है नॉन-इंटेरेस्ट इनकम और क्रेडिट कॉस्ट उम्मीद से बेहतर रही लेकिन नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) उम्मीद से कमजोर रही। ऐसे में नुवामा ने इसका टारगेट प्राइस ₹277 से घटाकर अब ₹265 फिक्स किया है।

UPL Q3 Result: दिसंबर तिमाही में मुनाफे में लौटी कंपनी, EBITDA 420% बढ़ा; शेयर में 6% की तेजी

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।