Credit Cards

IndiGo ने 30 और खास जहाजों के लिए किया कॉन्ट्रैक्ट, समझें क्या है इसका मतलब?

Indigo Share Price: घरेलू विमान कंपनी इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में सोमवार को स्टॉक मार्केट खुलने पर तेज हलचल दिख सकती है। इसकी वजह ये है कि कंपनी ने एयरबस (Airbus) के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया है जिसमें 30 अतिरिक्त ए350-900 जहाजों के ऑर्डर की कंफर्म की गई है। जानिए इंडिगो ने इस ऑर्डर के लिए कब डील की थी और अब इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन होने का मतलब क्या है?

अपडेटेड Oct 18, 2025 पर 2:23 PM
Story continues below Advertisement
IndiGo Share Price: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) ने 30 और ए350-900 विमानों के ऑर्डर की पुष्टि के लिए एयरबस के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है।

IndiGo Share Price: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) ने 30 और ए350-900 विमानों के ऑर्डर की पुष्टि के लिए एयरबस के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के चलते जब सोमवार को स्टॉक मार्केट में कारोबार फिर शुरू होगा तो इंडिगो के शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। अभी इसके शेयरों के स्थिति की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 17 अक्टूबर को बीएसई पर यह 0.50% की गिरावट के साथ ₹5848.40 पर बंद हुआ था। बता दें कि इस अतिरिक्त ऑर्डर के लिए एमओयू इस साल जून 2025 में नई दिल्ली में इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की सालाना आम बैठक से जुड़ी है।

IndiGo की InterGlobe Aviation के लिए क्या है कॉन्ट्रैक्ट का मतलब?

इंडिगो ने एयरबस के साथ जो एग्रीमेंट किया है, वह नया नहीं है बल्कि 70 एयरबस ए350-900 जहाजों के लिए जो पर्चेज राइट्स किए थे, उसमें से 30 को ऑर्डर्स में बदलने के प्रोसेस का हिस्सा है। इसके साथ ही इंडिगो के कुल वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट ऑर्डर्स की संख्या 30 से बढ़कर अब 60 हो गई है। बता दें कि इंडिगो ने पहली बार 30 एयरबस ए3500900 जहाजों के लिए अप्रैल 2024 में ऑर्डर प्लेस किया था जोकि वाइड-बॉडी सेगमेंट में इसकी पहली एंट्री थी। उसी समय कंपनी ने आने वाले समय में लंबी दूरी की उड़ानों को ध्यान में रखते हुए A350 फैमिली के 70 और विमानों के लिए पर्चेज राइट्स कर लिए थे।


क्या खास है A350-900 एयरक्राफ्ट में?

ए350-900 एयरक्राफ्ट रोल्स-रॉयस की ट्रेंट एक्सडब्ल्यूबी इंजन से लैस होंगे। ये इंजन अपनी असाधारण फ्यूल एफिसिएंसी और विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध हैं। इन जहाजों के इंडिगो के बेड़े में शामिल होने पर इसकी क्षमताएं बढ़ेंगी और यह अमेरिका के साथ-साथ अन्य जगहों की लंबी दूरी के उड़ानों के लिए नया रास्ता खोल सकेगी।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर पिछले साल 28 अक्टूबर 2024 को ₹3778.50 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह दस महीने में 64.75% उछलकर 18 अगस्त 2025 को ₹6225.05 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 23 एनालिस्ट्स में से 20 ने इसे खरीदारी, 2 ने होल्ड और 1 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹7256 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹4050 है।

Federal Bank Q2 Result: ब्याज से रिकॉर्ड इनकम, लेकिन सितंबर तिमाही 10% गिरकर मुनाफा आया ₹955 करोड़ पर

Lenskart में IPO से पहले RK Damani और SBI Mutual Fund डालेंगे ₹200 करोड़! इस कारण कंपनी भा रही निवेशकों को

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।