Bank of Baroda Share Price: बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में आज बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि शेयर 3 फीसदी से अधिक टूट गए। इसके शेयरों में बिकवाली की यह आंधी मार्च तिमाही के कमजोर नतीजे पर ब्रोकरेज फर्म नोमुरा के बदले रुझान पर आई है। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने बैंक ऑफ बड़ौदा के न सिर्फ रेटिंग में कटौती की है बल्कि टारगेट प्राइस को भी घटा दिया है। शेयरों की बात करें तो आज बीएसई पर यह 3.29 फीसदी की गिरावट के साथ 217.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.81 फीसदी फिसलकर 216.05 रुपये के भाव तक आ गया था। इसे कवर करने वाले 37 एनालिस्ट्स में से 28 ने खरीदारी, 7 ने होल्ड और दो ने सेल रेटिंग दी हुई है। बैंक ने मंगलवार को कारोबारी नतीजे जारी किए थे और दिसंबर तिमाही की तुलना में स्लिपेज और राइटऑफ में उछाल के चलते यह 10 फीसदी से अधिक टूट गया था।
Bank of Baroda की रेटिंग में नोमुरा ने क्यों की कटौती?
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा का कहना है बैंक की मार्च तिमाही कमजोर रही और नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) पर इसका आउटुलक भी नरम पड़ रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा का अनुमाव है कि वित्त वर्ष 2026 में इसका मार्जिन वित्त वर्ष 2025 के लेवल पर बना रहेगा। केंद्रीय बैंक आरबीआई की तरफ से दरों में कटौती की संभावनाओं पर इसके मार्जिन पर दबाव बने रहने के आसार हैं। ऐसे में नोमुरा ने बैंक के मार्जिन आउटलुक में वित्त वर्ष 2026 के लिए 0.18 फीसदी और वित्त वर्ष 2027 के लिए 0.14 फीसदी की कटौती की है। इसके अलावा ब्रोकरेज ने EPS (प्रति शेयर कमाई) में भी वित्त वर्ष 2026 के लिए 8 फीसदी और वित्त वर्ष 2027 के लिए 10 फीसदी की कटौती की है। नोमुरा ने इसकी रेटिंग को खरीदारी से घटाकर न्यूट्रल कर दी है और टारगेट प्राइस को 265 रुपये से घटाकर 235 रुपये कर दिया है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर पिछले साल 3 जून 2024 को 298.45 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से 9 महीने में यह 36 फीसदी से अधिक फिसलकर 4 मार्च 2025 को 190.70 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 14 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 27 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।