Banking Stocks: पब्लिक सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई पर एक बार फिर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने दांव लगाया है। जेफरीज ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1030 रुपये फिक्स किया है। बैंकिंग सेक्टर में यह इसके टॉप पिक में बना हुआ है। शेयरों के चाल की बात करें तो आज इसमें खरीदारी का शानदार रुझान दिखा और आज BSE पर यह 4.51 फीसदी की बढ़त के साथ 816.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.98 फीसदी के उछाल के साथ 819.75 रुपये के भाव (SBI Share Price) तक पहुंच गया था।
SBI पर Jefferies क्यों है बुलिश
एसबीआई के मजबूत एसेट क्वालिटी, कमाई के शानदार आउटलुक और बेहतरीन फाइनेंशियल स्ट्रैटेजी के चलते ही जेफरीज का भरोसा इस पर बना हुआ है। जेफरीज के मुताबिक एसबीआई की एसेट क्वालिटी बेहतर बनी हुई है जिसमें अभी रिकवरी के और आसार दिख रहे हैं। इसके अलावा इस वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में कमाई मजबूत हो सकती है। ऐसे समय में जब बैंकिंग सेक्टर चुनौतियां से जूझ रहा है, एसबीआई की यह मजबूती शानदार है।
जेफरीज ने बैंक के एक और मजबूत प्वाइंट की तरफ ध्यान आकर्षित किया है और वह ये है कि इसके अधिकतर लोन मार्जिनन कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) से जुड़े हैं। इसके चलते यह नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) पर अधिक असर पड़े बिना नीति दरों में कटौती का सामना करने के लिए तैयार है। इसके अलावा एसबीआई की पूंजी जुटाने या सब्सिडियरीज में हिस्सेदारी बेचने की कोई योजना भी नहीं है जिससे इसके पूंजीगत स्थिति की मजबूती के संकेत मिल रहे हैं।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
एसबीआई के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 23 नवंबर 2023 को यह 558.35 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से करीब 7 महीने में यह 63 फीसदी से अधिक उछलकर पिछले महीने 3 जून 2024 को 912.10 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 10 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।