Credit Cards

Protean eGov Shares: भारी डिस्काउंट पर शेयर, NSE के ऐलान पर 10% टूटे भाव

Why Protean eGov Tech Shares Fall: एनएसई के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी एनएसई इंवेस्टमेंट्स ने प्रोटीन ईजीओवी टेक्नोलॉजीज में 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए ऑफर फॉर सेल इश्यू लॉन्च किया है। इसका जो फ्लोर प्राइस है, वह काफी डिस्काउंट पर है जिसके चलते प्रोटीन के शेयर धड़ाम से 10 फीसदी टूट गए। चेक करें इश्यू की पूरी डिटेल्स

अपडेटेड Nov 22, 2024 पर 3:52 PM
Story continues below Advertisement
एनएसई इंवेस्टमेंट्स के ऐलान के मुताबिक यह Protean eGov में 20.32 फीसदी हिस्सेदारी हल्की कर रही है। इसके चलते प्रोटीन के शेयर करीब 10 फीसदी टूट गए।

Why Protean eGov Tech Shares Fall: आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली प्रोटीन ईजीओवी टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) इसमें अपनी हिस्सेदारी बेच रही है। इस ऐलान ने प्रोटीन के शेयरों को तोड़ दिया और यह करीब 10 फीसदी टूट गया। गिरावट के बाद निचले स्तर पर खरीदारी के चलते कुछ खरीदारी हुई लेकिन अब भी यह काफी दबाव में है। आज BSE पर यह 6.01 फीसदी की गिरावट के साथ 1738.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.93 फीसदी टूटकर 1666.00 रुपये के भाव तक गिर गया था। हालांकि आईपीओ निवेशक अभी भी 116 फीसदी से अधिक मुनाफे में हैं। इसके 792 रुपये के शेयर पिछले साल 13 नवंबर 2023 को लिस्ट हुए थे।

Protean eGov में कितनी हिस्सेदारी बेच रही NSE?

एनएसई के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी एनएसई इंवेस्टमेंट्स के ऐलान के मुताबिक यह प्रोटीन ईजीओवी में 20.32 फीसदी हिस्सेदारी हल्की कर रही है। ये शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे और इसका फ्लोर प्राइस प्रति शेयर 1,550 रुपये फिक्स किया गया है। ऑफर फॉर सेल में 10.16 फीसदी इक्विटी बेस इश्यू है और 10.16 फीसदी फीसदी ग्री शू ऑप्शन है। यह इश्यू आज नॉन-रिटेल इंवेस्टर्स के लिए खुला है और खुदरा निवेशकों के लिए 25 नवंबर को खुलेगा।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

प्रोटीन ईजीओवी टेक के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 7 दिसंबर 2023 को यह 918.80 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 9 महीने में यह 142 फीसदी से अधिक उछलकर पिछले महीने 30 अगस्त 2024 को 2225.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 23 फीसदी डाउनसाइड है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो सितंबर 2023 तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 15 फीसदी गिरकर 28 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 33 फीसदी की तेजी आई। सालाना आधार पर इसकी सेल्स 7 फीसदी गिरकर 220 करोड़ रुपये पर आ गई।

BlackBuck IPO: 2% प्रीमियम पर लिस्ट, चेक करें कारोबारी सेहत

Onyx Biotec IPO Listing: अपर सर्किट, फिर भी आईपीओ निवेशक घाटे में, ₹61 के शेयर ने दिया तगड़ा शॉक

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।