बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि 7 दिनों के बाद निफ्टी ने higher high, higher low बनाया जबकि कल भी निफ्टी दिन के हाई से 150 अंक नीचे बंद हुआ। कल का FII का आंकड़ा ज्यादा खराब नहीं, F&O में फिर खरीदारी की है। FIIs ने अच्छे खासे शॉर्ट कवर किए और लॉन्ग जोड़े। अगले 2-3 दिन कल जैसे रहे तो भरोसा लौटेगा। खराब नतीजे भी अब सिर्फ छोटी कंपनियों में हैं। भारती एयरटेल के शानदार न तीजे, शेयर भी गिर चुका है। ज्यादातर आखिरी 15 दिनों में ज्यादा कमजोर नतीजे आते हैं।
अनुज सिंघल ने कहा कि इंडसइंड के अलावा बाकी बैंकों के नतीजे अच्छे आए।
अनुज सिंघल ने कहा कि क्रूड पिछले 3 दिनों में $77/बैरल से फिसलकर $71/बैरल पर आया है। अब फोकस OMC और इंडिगो पर करें। OMC और इंडिगो काफी गिर चुके हैं। खराब नतीजों के कारण OMC और इंडिगो की पिटाई हुई। OMC और इंडिगो दोनों Q3 में शायद अच्छे नतीजे दें।
अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी के लिए 2 सबसे बड़े स्तर कल का हाई और लो है। निफ्टी का कल का हाई 24,493 और कल का लो 24,135 पर है। कल बाजार ने दो बहुत शानदार ट्रेड दिए। निफ्टी का पहला रजिस्टेंस 24,450-24,550 (कल का हाई, ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,600-24,700 (Collapse zone) पर है। इसके लिए पहला सपोर्ट 24,135 (कल का निचला स्तर) पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 24,073 (अक्टूबर का निचला स्तर) पर है। खुलने पर खरीदें, पोजीशन जोड़ने का जोन 24,250-24,300 पर है। सभी लॉन्ग सौदों में 24,100 का सख्त SL लगाएं। अगर 24,450-24,500 फेल हुआ तो बेचें, SL- 24,550 पर लगाए।
अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक ने अबतक डबल बॉटम बनाया । कल का प्राइस एक्शन से हल्की निराशा देखने को मिली। निफ्टी बैंक को कल का निचला स्तर होल्ड करना होगा। निफ्टी बैंक को कल का हाई निकालना होगा। अगर कल का हाई निकला तो बड़ी शॉर्ट कवरिंग संभव है। पहला रजिस्टेंस 51,550-51,600 (कल का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 51,600-51,750 (20 और 50 DEMA) पर है। वहीं पहला सपोर्ट 51,000-51,100 (Yesterday’s low, 100 DEMA) पर है। वहीं बड़ा सपोर्ट 50,200-50,400 (अक्टूबर का निचला स्तर) पर है। लॉन्ग रहें, 51,000 का सख्त SL लगाएं। खरीदारी और पोजीशन जोड़ने का जोन 51,200-51,300 पर है। इसके लिए 51,000 का स्टॉपलॉस लगाए।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।