Bata Share News: बाटा इंडिया के शेयर में 17 अप्रैल को दबाव देखने को मिल रहा है। जनवरी 2025 से अब तक शेयर 10 फीसदी से ज्यादा लुढ़का है। ऐसे में अगर आप भी ऊपरी स्तर पर शेयर में खरीदारी कर फंस गए है और आपको इस स्टॉक में लॉस हो रहा है तो ऐसे में अब आपको इसमें क्या करना चाहिए? आइए जानते है स्टॉक पर क्या है एक्सपर्ट की राय।
rajeshsatpute.com के टेक्निकल एनालिस्ट राजेश सातपुते का कहना है कि बाटा एक हाई बिटा काउंटर है। स्टॉक तभी ज्यादातर चलता है जब बाजार फूलफ्रेश तेजी में होता है। इसका मतलब यह है कि बाजार में जब कहीं भी डिप नहीं आते और वह डिप बाईंग के लिए यूज होता है तब हाई बिटा काउंटर में तेजी देखी जाती है।
उन्होंने आगे कहा कि टेक्निकल बेसिस पर देखें तो इसमे 1200 रुपये के आसपास सपोर्ट बन रहा है। मौजूदा निवेश इस स्टॉक में 1200 रुपये के आसपास और खरीदारी (एवरेजिंग) कर सकते है। इयर्ली चार्ट के लिहाज से स्टॉक 1450-1500 रुपये तक का स्तर दिखा सकता है। जिन निवेशकों का लंबी अवधि का नजरिया है वह 1150 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1200 रुपये के आसपास और खरीदारी कर सकते है।
बाजार पर बात करते हुए राजेश सातपुते निफ्टी में 23400-23500 के अहम पड़ाव पर आकर खड़ा है। बाजार में हमने रिलीफ रैली देखने को मिली है। रिलीफ रैली जब एक अहम पड़ाव पर आकर रुकती है तो कहीं सवाल जहन में आते है और डर भी लगता है कि बाजार में बहुत ज्यादा अग्रेसिव ना हो। ऐसे में निवेशकों और ट्रेडरों को यहीं सलाह होगी कि वह इस बाजार में सिलेक्टिव होकर चलें। निफ्टी में 23300 पर अहम सपोर्ट बना हुआ है। अगर निफ्टी अपने अहम सपोर्ट को तोड़ता है तो 23000 का स्तर देखने को मिल सकता है। उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल निफ्टी के लिए 23400-23500 के रेंज है।
वहीं बैंक निफ्टी में 53800-54000 के स्तर पर रजिस्टेंस बना हुआ है वहीं 52500 तक का करेक्शन यहां तक आ सकता है क्योंकि बैंक निफ्टी अच्छा लग रहा है लेकिन ये ओवरबॉट हो चुका है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।