बाजार में क्या हो निवेश रणनीति और कहां लगाएं दांव इन सब मुद्दों पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि ग्लोबल बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना के बाद कल नैस्डेक और टेस्ला में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। US बाजारों में रातों रात 1 अरब डॉलर उड़ गए नैस्डेक कल 3.6 फीसदी गिरा। बड़ा सवाल ये है कि क्या ग्लोबल बाजारों में गिरावट की शुरुआत है? उधर भारतीय बाजार अपनी ही धुन में चल रहे हैं। भारतीय बाजारों की आज बड़ी अग्निपरीक्षा है।