मार्च सीरीज की शुरुआत में बाजार में दिखी तूफानी तेजी, एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में कराई खरीदारी

IGL के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 434 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी करनी चाहिए। IGL के शेयर में 450/470 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 425 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Mar 01, 2024 पर 4:51 PM
Story continues below Advertisement
Dreamfolks पर मिडकैप सेगमेंट से AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने 529 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    मार्च सीरीज का आज शानदार आगाज हुआ। आज बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली। फार्मा, IT को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी नजर आई। मेटल, ऑटो, PSE शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। एनर्जी, इंफ्रा, रियल्टी शेयरों में तेजी नजर आई। सेंसेक्स, निफ्टी नई ऊंचाई पर बंद हुए तो वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स 1245 प्वाइंट चढ़कर 73,745 पर बंद हुआ। निफ्टी 356 प्वाइंट चढ़कर 22,339 पर बंद हुआ। वहीं बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने आरईसी, आईजीएल, केनरा बैंक और ड्रीमफोक के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

    manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः REC

    manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि आरईसी के स्टॉक में मार्च की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 460 के स्ट्राइक वाली कॉल 20 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 30 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 14 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

    Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः IGL Future


    Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से आईजीएल के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 450/470 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 425 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 434 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

    मार्च सीरीज का पहला दिन बाजार के लिए शुभ, जानें चुनावी सालों में इस महीने कैसा रहा है बाजार का रिटर्न

    Trader & Market Expert अमित सेठ का चार्ट का चमत्कार शेयरः Canara Bank

    Trader & Market Expert अमित सेठ ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में केनरा बैंक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 578 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 570 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 595 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

    AUM Capital के राजेश अग्रवाल का मिडकैप फंडा स्टॉकः Dreamfolks

    AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज ड्रीमफोक्स के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 529 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें लंबी अवधि तक बने रहने पर बहुत अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।