मार्च सीरीज का आज शानदार आगाज हुआ। आज बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली। फार्मा, IT को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी नजर आई। मेटल, ऑटो, PSE शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। एनर्जी, इंफ्रा, रियल्टी शेयरों में तेजी नजर आई। सेंसेक्स, निफ्टी नई ऊंचाई पर बंद हुए तो वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स 1245 प्वाइंट चढ़कर 73,745 पर बंद हुआ। निफ्टी 356 प्वाइंट चढ़कर 22,339 पर बंद हुआ। वहीं बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने आरईसी, आईजीएल, केनरा बैंक और ड्रीमफोक के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः REC
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि आरईसी के स्टॉक में मार्च की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 460 के स्ट्राइक वाली कॉल 20 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 30 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 14 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से आईजीएल के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 450/470 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 425 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 434 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
Trader & Market Expert अमित सेठ का चार्ट का चमत्कार शेयरः Canara Bank
Trader & Market Expert अमित सेठ ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में केनरा बैंक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 578 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 570 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 595 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
AUM Capital के राजेश अग्रवाल का मिडकैप फंडा स्टॉकः Dreamfolks
AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज ड्रीमफोक्स के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 529 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें लंबी अवधि तक बने रहने पर बहुत अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)