बाजार बढ़त के साथ बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में कराई खरीदारी

Godrej Properties के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 2308 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Godrej Properties के शेयर में 2350/2380 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 2270 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Jan 14, 2025 पर 5:21 PM
Story continues below Advertisement
Aster DM पर मिडकैप सेगमेंट से Marketsmithindia के मयुरेश जोशी ने 498 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

बाजार में आज बढ़त देखने को मिली। निफ्टी और बैंक निफ्टी, सेंसेक्स तेजी के साथ बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो अदाणी ग्रीन, अदाणी एंटरप्राइजेज, पीएफसी, अदाणी पोर्ट्स और आरईसी के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी टोटल गैस, पिरामल एंटरप्राइजेज, महानगर गैस और बायोकॉन के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। जबकि एचसीएल टेक, युनाइटेड स्पिरिट्स, एलटीआईमाइंडट्री, एलएंडटी टेक सर्विसेस और डॉल लाल पैथलैब्स में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। लेकिन एचयूएल, एंजेल वन, नवीन फ्लोरीन, अदाणी पोर्ट्स और एनएमडीसी में लॉन्ग अनवाइंडिंग नजर आई। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने जायडस लाइफ, गोदरेज प्रॉपर्टीज, एसबीआई लाइफ और एस्टर डीएम के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः Zydus Life

JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि Zydus Life के स्टॉक में जनवरी की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1020 के स्ट्राइक वाली कॉल 13.00 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 20/22 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 7 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Godrej Properties Future


rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Godrej Properties के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 2350/2380 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 2270 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 2308 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज टेलीकॉम और बैंकिंग सेक्टर के दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स

Trader & Market Expert अमित सेठ का चार्ट का चमत्कार शेयरः SBI Life

Trader & Market Expert अमित सेठ ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में SBI Life पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1502 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1480 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 1540 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

Marketsmithindia के मयुरेश जोशी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Aster DM

Marketsmithindia के मयुरेश जोशी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Aster DM के स्टॉक में 498 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में इसमें अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।