Dealing Room Check: - मेटल शेयरों में आज सबसे ज्यादा चमक देखने को मिली। निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 4% उछला। NMDC और SAIL 5% से ज्यादा उछल गये। वहीं JSPL, HINDALCO और वेदांता भी 4% चढ़े। इसके साथ ही सरकारी बैंक, ऑटो और कैपिटल गुड्स शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। बाजार को HCL टेक के Q3 नतीजे पसंद नहीं आए। इसमें 10 साल में सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट देखने को मिली। आज दूसरे IT शेयरों में भी दबाव दिखाई दिया। वहीं दूसरी तरफ अच्छे Q3 अपडेट के बाद अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 12% से ज्यादा का उछाल नजर आया। अदाणी ग्रीन, अदाणी टोटाल में भी 12% का उछाल देखने को मिला। अदाणी एंटरप्राइजेज में भी 7% की तेजी नजर आई। इधर डीलर्स ने आज इंडस टावर (INDUS TOWER) और फेडरल बैंक (FEDERAL BANK) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने टेलीकॉम सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने इंडस टावर (INDUS TOWER) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक फंड्स की तरफ से शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स ने स्टॉक के लिए 345-350 रुपये तक के लक्ष्य दिये हैं।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज बैंकिंग सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने फेडरल बैंक (FEDERAL BANK) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक इस शेयर में HNIs की खरीदारी हुई है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर 200-205 रुपये के लक्ष्य की उम्मीद जताई है। डीलर्स का कहना है कि इसका OI 2% बढ़ा है और शेयर में फ्रेश खरीदारी हुई है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)