Top F&O Calls: बाजार फिलहाल चढ़ कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 71 अंकों की बढ़त और सेंसेक्स में करीब 185 अंकों की मजबूती देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो एलएंडटी टेक सर्विसेस, एचयूएल, डॉ लाल पैथलैब, एवन्यू सुपरमार्ट, वरुण बेवरेजेज, ओरैकल फाइनेंशियल के शेयर लाल निशान में नजर आये। जबकि अदाणी ग्रीन, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी टोटल गैस, अदाणी एंटरप्राइजेज, पिरामल एंटरप्राइजेज, पीएफसी, बीएसई, आरईसी और अदाणी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए मार्केट एक्सपर्ट असित बरन पति ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23200, 23300 और 23400 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23100, 23000 और 22900 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 48600, 48700 और 49000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 48500, 48200 और 48000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।
मार्केट एक्सपर्ट असित बरन पति के शानदार एफएंडओ कॉल्स
Escorts Kubota Future : खरीदें - 3426 रुपये, टारगेट - 3460/3470 रुपये
Biocon Future : खरीदें - 385 रुपये, टारगेट - 395/398 रुपये, स्टॉपलॉस - 380 रुपये
Polycab Future : खरीदें - 6450 रुपये, टारगेट - 6500 रुपये, स्टॉपलॉस - 6420 रुपये
आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए मार्केट एक्सपर्ट असित बरन पति ने कहा कि उन्होंने Titan पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Titan की जनवरी की एक्सपायरी वाली 3300 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने की सलाह दी। असित बरन पति ने कहा कि इसमें 51.45 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 75 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। हालांकि उन्होंने इसमें 38 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)