कारोबारी हफ्ते आखिरी दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो मैक्स फाइनेंशियल, एचडीएफसी लाइफ, भेल, सोलर इंडस्ट्रीज और एसबीआई लाइफ के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एंजेल वन, बीएसई, हिंदुस्तान कॉपर, एचएफसीएल और वरुण बेवरेजेज में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि सन फार्मा, कॉनकोर, एबी फैशन एंड रिटेल, एनएचपीसी, जुबिलेंट फूड में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि जीएमआर एयरपोर्ट्स, कमिंस, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, टॉरेंट फार्मा और सीमेंस में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने साएंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, एलआईसी और कोचिन शिपयार्ड के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
