Credit Cards

BEL Share Price: कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में शेयर धड़ाम, बेचकर निकल लें या अभी रखें होल्ड?

BEL Share Price: कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के शेयर भी धड़ाम से गिर गए। बिकवाली के चलते इंट्रा-डे में यह करीब 3 फीसदी टूट गया। जानिए कि क्या इस बिकवाली में अपनी भी होल्डिंग बेच देनी चाहिए या नए निवेशक इस गिरावट को खरीदारी के मौके के तौर पर देख सकते है? ब्रोकेरेज का क्या कहना है?

अपडेटेड Dec 18, 2024 पर 3:32 PM
Story continues below Advertisement
BEL Share Price: भारतीय सेना के लिए एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा।

BEL Share Price: भारतीय सेना के लिए एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के चलते निवेशक इसके भी शेयरों को धड़ाधड़ बेच रहे हैं जिसके चलते यह करीब तीन फीसदी टूट गया। निचले स्तर पर खरीदारी तो हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 1.85 फीसदी की गिरावट के साथ 304.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.86 फीसदी फिसलकर 301.60 रुपये के भाव तक आ गया था।

BEL पर ब्रोकरेज का क्या है रुझान?

कैबिनेट कमेटी ऑफ सिक्योरिटीज (CCS) ने हाल ही में 21,100 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर्स को मंजूरी दी है और ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक इसका हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और एलएंडटी को फायदा मिलेगा लेकिन इसके साथ ही भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को भी अच्छा फायदा मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि फ्यूसलिज यानी विमानों का आगे वाला हिस्सा बनाने की एचएएल के नासिक में स्थित फैक्ट्री के पास भारत इलेक्ट्रॉनिक्स है जो इसे रडार मुहैया करा सकती है। इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इस कवर वाले 24 एनालिस्ट्स में से 84 फीसदी ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹380 है और लोएस्ट टारगेट प्राइस 213 रुपये।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 21 दिसंबर 2023 को यह 163.95 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 7 महीने में यह करीब 108 फीसदी उछलकर 10 जुलाई 2024 को 340.35 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 11 फीसदी डाउनसाइड है।

NMDC Shares: कर्नाटक सरकार की इस योजना ने बढ़ाई बिकवाली, 7% टूट गया एनएमडीसी का शेयर

Stock Market on Budget Day: शनिवार को पड़ रहा बजट का दिन, क्या स्टॉक मार्केट खुला रहेगा?

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।