Top F&O Calls: बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आये। निफ्टी में डीआरएल, मारुति सुजुकी, सिप्ला के शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते हुए लाल निशान में नजर आये। निफ्टी में एसबीआई, बीईएल, एचडीएफसी लाइफ के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। एफएंडओ की बात करें तो वोडाफोन आइडिया, आईओसी, एल्केम लैबोरेटरीज, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प और डाबर के शेयर लाल निशान में दिखाई दिये। इस बीच आज NAV Investment की आशीष बहेती ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
