Get App

Bonus Share: 6 महीनों में पैसा हुआ डबल, अब पहली बार मिलने जा रहे बोनस शेयर; स्प्लिट भी होगा स्टॉक

Bemco Hydraulics Bonus Share: कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था। रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 थी। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 8.90 करोड़ रुपये रहा

Ritika Singhअपडेटेड Aug 15, 2025 पर 9:01 PM
Bonus Share: 6 महीनों में पैसा हुआ डबल, अब पहली बार मिलने जा रहे बोनस शेयर; स्प्लिट भी होगा स्टॉक
Bemco Hydraulics के शेयर की फेस वैल्यू अभी 10 रुपये है।

बेमको हाइड्रॉलिक्स लिमिटेड (Bemco Hydraulics Ltd) पहली बार बोनस शेयर देने वाली है। साथ ही स्टॉक पहली बार स्प्लिट भी होने वाला है। कंपनी पोर्टेबल री-रेलिंग इक्विपमेंट, लाइटवेट री-रेलिंग इक्विपमेंट, हाइड्रोलिक री-रेलिंग इक्विपमेंट, री-रेलिंग सिस्टम, हाइड्रोलिक प्रेस, व्हील फिटिंग प्रेस, स्ट्रेटनिंग प्रेस आदि बनाती है। री-रेलिंग इक्विपमेंट से मतलब ऐसी खास मशीनरी से है, जिसका इस्तेमाल पटरी से उतरी हुई रेलगाड़ियों या रेलकार्स को उठाकर फिर से पटरी पर लाने के लिए किया जाता है ।

सबसे पहले बात करते हैं स्टॉक स्प्लिट की। बेमको हाइड्रॉलिक्स के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। स्टॉक स्प्लिट के तहत कंपनी का 10 रुपये फेस वैल्यू वाला 1 शेयर, 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में टूट जाएगा। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 22 अगस्त है। स्टॉक स्प्लिट की घोषणा जून 2025 में हुई थी।

बोनस इश्यू का रेशियो

बेमको हाइड्रॉलिक्स के शेयरहोल्डर्स को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर 1 मौजूदा शेयर पर इतनी ही फेस वैल्यू का 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। इसके लिए भी रिकॉर्ड डेट 22 अगस्त 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे। बोनस इश्यू की घोषणा भी जून 2025 में की गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें