बेमको हाइड्रॉलिक्स लिमिटेड (Bemco Hydraulics Ltd) पहली बार बोनस शेयर देने वाली है। साथ ही स्टॉक पहली बार स्प्लिट भी होने वाला है। कंपनी पोर्टेबल री-रेलिंग इक्विपमेंट, लाइटवेट री-रेलिंग इक्विपमेंट, हाइड्रोलिक री-रेलिंग इक्विपमेंट, री-रेलिंग सिस्टम, हाइड्रोलिक प्रेस, व्हील फिटिंग प्रेस, स्ट्रेटनिंग प्रेस आदि बनाती है। री-रेलिंग इक्विपमेंट से मतलब ऐसी खास मशीनरी से है, जिसका इस्तेमाल पटरी से उतरी हुई रेलगाड़ियों या रेलकार्स को उठाकर फिर से पटरी पर लाने के लिए किया जाता है ।