Credit Cards

बर्जर पेंट्स का चौथी तिमाही का मुनाफा 16% घटा, अब स्टॉक में क्या हो निवेश रणनीति?

मॉर्गन स्टेनली ने इस स्टॉक की रेटिग 'equal-weight'बनाए रखी है। स्टॉक के लिए 611 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। लेकिन डेकोरेटिव सेगमेंट की बाजार हिस्सेदारी में बढ़त और ग्रॉस मार्जिन में मजबूत रिकवरी पॉजिटिव फैक्टर है। मॉर्गन स्टेनली को उम्मीद है कि कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 38-40 फीसदी के मौजूदा स्तर पर बना रहेगा

अपडेटेड May 16, 2023 पर 11:55 AM
Story continues below Advertisement
Elara Capital ने बर्जर पेंट्स की रेटिंग 'accumulate' से घटाकर 'reduce'कर दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Berger Paints share price: मार्च तिमाही के कमजोर नतीजे पेश करने के बाद 16 मई को बर्जर पेंट्स के शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है। 31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही में बर्जर पेंट्स के कंसोलीडेटेड मुनाफे में सालाना आधार पर लगभग 16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 185.7 करोड़ रुपए पर रहा है। ऑपरेटिंग मार्जिन में गिरावट की वजह से मुनाफे पर दबाव देखने को मिला है। मार्च तिमाही में कंपनी के कामकाजी आय में सालाना आधार पर 11.7 फीसदी की बढ़त हुई है और ये 2443.6 करोड़ रुपए पर रही है।

    ऑपरेटिंग फ्रंट पर देखें तो 31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही में बर्जर पेंट्स का EBITDA सालाना आधार पर 6.4 फीसदी की बढ़त के साथ 368.8 करोड़ रुपए पर रहा है। लेकिन मार्जिन सालाना आधार पर 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 15.1 फीसदी पर रहा है। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 3.20 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

    आइए देखते है स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेज की राय


    Elara Capital ने बर्जर पेंट्स के वित्त वर्ष 2024/25 के EPS अनुमान को घटा कर 7.7/6.5 फीसदी कर दिया है। पिछले तीन महीनों में स्टॉक की कीमत में 13 फीसदी की बढ़त को देखते हुए Elara Capital ने स्टॉक की रेटिंग 'accumulate' से घटाकर 'reduce'कर दी है। हालांकि ब्रोकरेज हाउस ने इसके टारगेट को 654 रुपए पर ही बनाए रखा है।

    Nirmal Bang का कहना है कि बर्जर पेंट के प्रदर्शन पर इसकी पोलैंड स्थित सहायक कंपनी बोलिक्स एसए (रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण) पर बने दबाव और बीजेएन नेपाल (भारी महंगाई और नकदी की कमी के कारण) के कमजोर प्रदर्शन का असर देखने को मिला है। निर्मल बंग ने बर्जर पेंट की 'accumulate' रेटिंग बनाए रखी है। लेकिन स्टॉक का लक्ष्य 650 रुपए से बदलकर 610 रुपए कर दिया है।

    Trade Spotlight: ईपीएल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, जेनसार टेक्नोलॉजीज में अब क्या करें?

    Morgan Stanley: रिसर्च फर्म मॉर्गन स्टेनली ने इस स्टॉक की रेटिग 'equal-weight'बनाए रखी है। स्टॉक के लिए 611 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। लेकिन डेकोरेटिव सेगमेंट की बाजार हिस्सेदारी में बढ़त और ग्रॉस मार्जिन में मजबूत रिकवरी पॉजिटिव फैक्टर है। मॉर्गन स्टेनली को उम्मीद है कि कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 38-40 फीसदी के मौजूदा स्तर पर बना रहेगा। वहीं, EBITDA मार्जिन वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही से सुधर कर 16-17 फीसदी हो जाएगा।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।